Big Breaking : एथलीट Fauja Singh को टक्कर मारने वाला NRI गिरफ्तार
Babushahi Bureau
16 July 2025 : दुनिया के सबसे उम्रदराज धावकों में शुमार रहे फौजा सिंह की मौत के मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। तेज़ रफ्तार Fortuner से टक्कर मारकर फरार होने वाले आरोपी NRI अमृतपाल सिंह ढिल्लों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह हादसा कुछ दिन पहले हुआ था, जिसमें इलाज के दौरान फौजा सिंह की मौत हो गई थी।
दो साल पहले खरीदी गई थी गाड़ी, आरोपी ने खुद चलाई थी
जानकारी के मुताबिक, आरोपी अमृतपाल सिंह ढिल्लों कनाडा से हाल ही में लौटा था और कपूरथला के करतारपुर इलाके का रहने वाला है। उसने Fortuner गाड़ी दो साल पहले कपूरथला निवासी रविंदर सिंह से खरीदी थी।
हादसे वाले दिन वह भोगपुर से मोबाइल बेचकर घर लौट रहा था और गाड़ी की रफ्तार काफी तेज थी। इसी दौरान उसकी गाड़ी ने सड़क पर चल रहे फौजा सिंह को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद अमृतपाल घबरा गया और मौके से फरार हो गया।
रातोंरात गिरफ्तारी, पूछताछ में कबूला जुर्म
पुलिस ने देर रात करतारपुर से अमृतपाल को गिरफ्तार किया, जिसके बाद उससे पूछताछ की गई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने बताया कि उसे अंदाजा नहीं था कि टक्कर इतनी गंभीर होगी, लेकिन मौके से भाग जाना उसकी सबसे बड़ी भूल थी।
फौजा सिंह की मौत से खेल जगत में शोक
फौजा सिंह न केवल भारत, बल्कि दुनिया भर में बुज़ुर्ग एथलीट्स के लिए प्रेरणा थे। 100 वर्ष की उम्र पार करने के बाद भी वे दौड़ में सक्रिय थे और कई मैराथन इवेंट्स में हिस्सा लेते थे। उनकी मौत की खबर ने खेल जगत को गहरा सदमा पहुंचाया है।
पुलिस जुटी है केस को मजबूत करने में
पुलिस ने मामले में Fortuner गाड़ी भी जब्त कर ली है और सीसीटीवी फुटेज, गवाहों के बयान, और फॉरेंसिक जांच के जरिए केस को मजबूत किया जा रहा है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर ज्यूडिशियल रिमांड की तैयारी की जा रही है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →