Chandigarh वालों, अब संभल जाएं - अगर आपने भी किया ये काम, तो सीधा घर पहुंचेगा चालान
Babushahi Bureau
चंडीगढ़। सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाते हुए नगर निगम ने सैक्टर-23 में एक व्यक्ति को चालान थमा दिया। खास बात यह रही कि यह कार्रवाई सी.सी.टी.वी. फुटेज और स्थानीय निवासियों की सतर्कता के आधार पर की गई।
सूत्रों के अनुसार, कुछ दिन पहले सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक व्यक्ति स्कूटर से आकर सार्वजनिक स्थान पर खुलेआम कचरा फेंकता नजर आया। वीडियो को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम की टीम हरकत में आई और स्कूटर के रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए संबंधित व्यक्ति की पहचान कर ली गई।
एम.एस.डब्ल्यू. नियमों के तहत चालान जारी, दी गई सख्त चेतावनी
नगर निगम ने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन (MSW) नियम, 2016 के तहत कार्रवाई करते हुए संबंधित व्यक्ति पर जुर्माना लगाया और भविष्य में ऐसा न करने की चेतावनी भी दी। निगम अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं पर ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाई जा रही है।
नगर निगम कमिश्नर बोले – अब और सख्ती बरती जाएगी
नगर निगम आयुक्त अमित कुमार ने कहा, “यह कार्रवाई एक सख्त संदेश है कि सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी फैलाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शहर को स्वच्छ रखने के लिए नागरिकों का सहयोग अत्यंत आवश्यक है।”
उन्होंने सभी निवासियों से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति कचरा फैलाते हुए दिखाई दे, तो उसकी फोटो या वीडियो बनाकर नगर निगम को भेजें। इसके लिए निगम ने विशेष व्हाट्सएप नंबर 9915762917 भी जारी किया है, जिस पर लोग सबूत और स्थान की जानकारी साझा कर सकते हैं। हर शिकायत की जांच के बाद नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी।
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →