बड़ी खबर : Bikram Majithia की बढ़ी मुश्किलें, विजिलेंस टीम ने फिर घर पर की रेड
Babushahi Bureau
16 July 2025 : आय से अधिक संपत्ति मामले में न्यायिक हिरासत में बंद शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो की कार्रवाई लगातार जारी है। मंगलवार को जहां उनके विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी हुई थी, वहीं बुधवार को दूसरे दिन भी विजिलेंस की टीम अमृतसर स्थित उनके निवास पर जांच में जुटी रही।
जानकारी के अनुसार, यह जांच मजीठिया के वकील अर्जदीप सिंह कलेर की मौजूदगी में की जा रही है। जांच के बाद संपत्तियों का मापन व अन्य कानूनी प्रक्रिया भी की जाएगी। इस दौरान मजीठिया के घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था या सुरक्षा संबंधी चूक न हो।
25 जून को हुई थी बड़ी कार्रवाई, कई ठिकानों पर छापेमारी
बता दें कि 25 जून को विजिलेंस ब्यूरो ने बिक्रम मजीठिया के अमृतसर और चंडीगढ़ स्थित आवासों सहित कई ठिकानों पर रेड की थी। प्रारंभिक जांच के बाद उन्हें करीब 540 करोड़ रुपए की आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके बाद लगातार उनकी संपत्तियों की पहचान और दस्तावेज़ीकरण की प्रक्रिया चल रही है। सूत्रों के अनुसार, अब तक कई विवादित अचल संपत्तियों और निवेशों की जानकारी हाथ लगी है।
पहली जांच शिमला में, गोल्ड ग्राउंड डेरा भी पहुंचे अधिकारी
इस मामले में सबसे पहले शिमला में मजीठिया से जुड़ी संपत्तियों की जांच की गई थी। उस दौरान विजिलेंस की टीम में 3 सरकारी वाहन और 8 वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे। जांच के सिलसिले में मजीठिया को उनकी संपत्तियों की पहचान करवाने के लिए विजिलेंस की टीम उन्हें मशोबरा और डेरा गोल्ड ग्राउंड तक भी लेकर गई थी।
क्या है पूरा मामला?
बिक्रम मजीठिया पर आरोप है कि उन्होंने अपने राजनीतिक करियर के दौरान अवैध रूप से सैकड़ों करोड़ रुपए की संपत्तियां अर्जित कीं, जिनका कोई वैध स्रोत नहीं बताया गया है। विजिलेंस विभाग ने मामले की वित्तीय अनियमितताओं और संपत्ति के विवरण को लेकर व्यापक जांच शुरू कर रखी है।
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →