श्री दरबार साहिब को तीसरी बार बम से उड़ाने की मिली धमकी
Babushahi Bureau
अमृतसर। सिखों की आस्था का सर्वोच्च केंद्र सच्चखंड श्री दरबार साहिब एक बार फिर सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर आ गया है। दरबार साहिब को लगातार तीसरी बार ईमेल के जरिए धमकी मिली है, जिसके बाद पंजाब पुलिस, बीएसएफ, बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीमें तुरंत हरकत में आ गईं और इलाके में सघन जांच शुरू कर दी गई है।
यह ईमेल बुधवार को उस ईमेल के तुरंत बाद आई है जो मंगलवार को भेजी गई थी। एसजीपीसी (शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी) के सचिव प्रताप सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लगातार धमकियां यह दर्शाती हैं कि पहली ईमेल पर उचित कार्रवाई नहीं हुई, और यह एक गंभीर चूक है।
SGPC ने जताई नाराजगी, सरकार से की सख्त कार्रवाई की मांग
एसजीपीसी सचिव ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि, "सच्चखंड श्री दरबार साहिब सिर्फ सिखों के लिए नहीं, बल्कि पूरी मानवता के लिए श्रद्धा का स्थान है। यहां हर दिन लाखों श्रद्धालु मत्था टेकने आते हैं। ऐसे पवित्र स्थान को नुकसान पहुंचाने की धमकी देना बेहद निंदनीय और मूर्खतापूर्ण कृत्य है।" एसजीपीसी ने इस मामले को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री, डीजीपी और अमृतसर पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखते हुए जिम्मेदार लोगों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।
सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम, संगत से की गई शांति की अपील
सेना, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की टीमें पूरी तरह मुस्तैद हैं। दरबार साहिब के चारों ओर निगरानी कड़ी कर दी गई है। एसजीपीसी सचिव प्रताप सिंह ने संगत को आश्वस्त किया कि:"डरने की कोई जरूरत नहीं है। सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त है। संबंधित एजेंसियां अपना काम कर रही हैं और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।"
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →