Fauja Singh की मौत पर NRI की हुई गिरफ्तारी को लेकर SSP Virk का आया बयान, पढ़ें पूरी खबर
Babushahi Bureau
जालंधर | दुनिया के सबसे उम्रदराज धावकों में शुमार 114 वर्षीय फौजा सिंह की मौत के मामले में पुलिस ने मात्र 30 घंटे में बड़ी सफलता हासिल की है। देहात पुलिस ने हिट एंड रन केस में कार्रवाई करते हुए 26 वर्षीय आरोपी अमृतपाल सिंह ढिल्लों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की फॉर्च्यूनर कार को भी बरामद कर लिया गया है।
क्या हुआ था हादसे वाले दिन?
एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क के अनुसार, फौजा सिंह रोजाना की तरह दोपहर 3 बजे ब्यास गांव में भोजन के बाद टहलने निकले थे। करीब 3:08 बजे जब वह जालंधर-पठानकोट हाईवे पर पहुंचे, तो एक तेज रफ्तार अनजान वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार सवार मौके से फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल फौजा सिंह को परिजन तुरंत श्रीमन अस्पताल ले गए, जहां देर शाम उनका निधन हो गया।
CCTV और कार के टुकड़ों ने खोला राज
पुलिस टीम ने घटनास्थल से मिले सीसीटीवी फुटेज और वाहन के बचे हुए टुकड़ों के आधार पर कार की तलाश शुरू की। जांच में पाया गया कि हादसे में टोयोटा फॉर्च्यूनर गाड़ी (PB 20 C 7100) शामिल थी। यह गाड़ी पहले रविंद्र सिंह के नाम पर थी, जिसे 2 साल पहले अमृतपाल सिंह ने खरीदा था।
हादसे के बाद गाड़ी छुपाने की कोशिश
जांच में सामने आया है कि हादसे के तुरंत बाद अमृतपाल सिंह ने गाड़ी का टायर और अन्य हिस्से ठीक करवाए ताकि हादसे के निशान मिटाए जा सकें। हालांकि, पुलिस टीम ने गहन जांच और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर देर रात अमृतपाल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास 2027 तक का वर्क परमिट है और वह 10 दिन पहले ही कनाडा से जालंधर आया था।
आरोपी को नहीं था फौजा सिंह के बारे में पता
पुलिस के अनुसार, हादसे के वक्त आरोपी अकेला था और गाड़ी तेज रफ्तार में चला रहा था। अचानक सामने आए फौजा सिंह को देखकर वह घबरा गया और ब्रेक नहीं लगा पाया।
हादसे के बाद आरोपी ने तुरंत गाड़ी गांव में छिपा दी। पूछताछ में उसने बताया कि उसे फौजा सिंह के बारे में जानकारी नहीं थी। आरोपी की तीन बहनें और मां कनाडा में रहती हैं, जबकि पिता का पहले ही निधन हो चुका है।
केस दर्ज, आगे की कार्रवाई जारी
आदमपुर थाने में आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 281 और 105 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। एसएसपी विर्क ने कहा – “अगर टक्कर हो गई थी, तो आरोपी का फर्ज था कि वह घायल को अस्पताल पहुंचाता। लेकिन आरोपी ने मानवता नहीं दिखाई और भाग गया। अब उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।”
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →