पंजाब के इस ज़िले में कपड़ों के शोरूम पर GST विभाग की रेड, बाजार में मचा हड़कंप
Babushahi Bureau
जालंधर, 16 जुलाई 2025 | शहर के नाज़ सिनेमा के पास स्थित मार्केट में उस समय हड़कंप मच गया जब GST विभाग की टीम ने कपड़ों के चाहत शोरूम पर दबिश दी। टीम के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर दस्तावेजों की गहनता से जांच शुरू कर दी है।
सूत्रों के अनुसार, विभाग को टैक्स चोरी को लेकर कुछ अहम जानकारियां मिली थीं, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की जा रही है। बिलों और GST संबंधित दस्तावेजों की बारीकी से जांच की जा रही है।
मार्केट में दहशत, दुकानदारों ने बनाई दूरी
GST की टीम की कार्रवाई से मार्केट के अन्य दुकानदारों में भी डर का माहौल है। कई व्यापारियों ने एहतियात के तौर पर अपने शोरूम भी बंद कर दिए हैं। इस दौरान अधिकारियों और दुकानदारों दोनों ने ही मीडिया से दूरी बनाए रखी।
पिछले दिनों में कई कार्रवाइयां
बता दें कि पिछले कुछ समय से GST विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। कुछ दिन पहले फगवाड़ा गेट पर भी इसी तरह की रेड में व्यापारियों ने विरोध जताया था, लेकिन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह सब नियमित जांच प्रक्रिया का हिस्सा है और कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →