श्री दरबार साहिब को बम से उड़ाने की धमकी के मामले में Sukhbir Badal ने किया Tweet
Babushahi Bureau
16 July 2025 : धन-धन श्री गुरु रामदास जी के घर सचखंड श्री दरबार साहिब को लगातार तीसरे दिन बम धमाके की ईमेल धमकी मिलने के बाद सियासत तेज हो गई है। शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने इसे बेहद गंभीर मामला बताया है और पंजाब के साथ-साथ केंद्र सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
सुखबीर बादल का Tweet
सुखबीर बादल ने ट्वीट कर कहा, “यह सिर्फ़ एक धमकी नहीं, बल्कि संगत के मन में असुरक्षा की भावना पैदा करने की कोशिश है। मैं पंजाब और केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि इस मामले की बारीकी से जांच कर दोषियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए।”

पीएम मोदी और अमित शाह के निर्देश पर SGPC प्रमुख से हुई मुलाकात
इस मामले को लेकर आज भाजपा के पूर्व सांसद अश्विनी मलिक ने भी श्री दरबार साहिब पहुंचकर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी से मुलाकात की। यह दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के निर्देश पर हुआ। उन्होंने SGPC को भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार इस मामले को लेकर बेहद गंभीर है।
3 दिन से मिल रही हैं धमकी भरी ईमेल
ध्यान रहे कि बीते 2-3 दिनों से दरबार साहिब को बम से उड़ाने की धमकियां ईमेल के माध्यम से भेजी जा रही हैं। हर ईमेल में विस्फोटक पदार्थ रखे होने की बात कही जा रही है। इन ईमेल के बाद दरबार साहिब में सघन तलाशी अभियान चलाया गया और सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। अब सुरक्षा एजेंसियां और साइबर टीमें मिलकर इस ईमेल ट्रेल की जांच कर रही हैं। SGPC ने भी पंजाब सरकार से अपील की है कि धार्मिक स्थलों को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए।
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →