पंजाब सरकार का बड़ा फैसला! सभी जिलों के DCs को जारी किए गए सख्त आदेश, पढ़ें पूरी खबर
Babushahi Bureau
चंडीगढ़ | 16 जुलाई 2025 : पंजाब सरकार ने भीख मांगते बच्चों के मामले में बड़ा कदम उठाया है। अब राज्य के सभी जिलों के उपायुक्तों (DCs) को आदेश दिए गए हैं कि सड़कों पर वयस्कों के साथ भीख मांगते पाए गए बच्चों का DNA टेस्ट कराया जाए।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पंजाब की कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि, "अगर पंजाब जैसे राज्य में भी मासूम बच्चों से जबरन भीख मंगवाई जा रही है, तो यह हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम इन्हें बचाएं।"
क्या है सरकार की नई कार्रवाई?
1. जिन बच्चों को भीख मांगते हुए किसी वयस्क के साथ पकड़ा जाएगा, उनका DNA टेस्ट किया जाएगा।
2. DNA रिपोर्ट आने तक दावा करने वाले माता-पिता को बच्चों के साथ नहीं रहने दिया जाएगा।
3. रिपोर्ट से साफ होने पर कि बच्चा उनके साथ बायोलॉजिकल रूप से नहीं जुड़ा है, ऐसे वयस्कों पर होगी कड़ी सज़ा, जिसमें जेल तक की कार्रवाई संभव है।
4. बच्चों को बाल कल्याण समितियों के ज़रिए बाल संरक्षण गृहों (बालघरों) में रखा जाएगा।
5. सरकार का उद्देश्य है कि सभी बच्चों को सड़कों से हटाकर स्कूल भेजा जाए।
क्यों उठाया ये कदम?
डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि भिखारियों के पीछे संगठित गिरोह हो सकते हैं, जो बच्चों का शोषण कर रहे हैं। सरकार इस पूरे नेटवर्क को खत्म करने के लिए पूरे राज्य में सख्त मॉनिटरिंग और कानूनी कार्रवाई करेगी।
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →