सीसीटी-सीजीसी लांडरां में रिसर्च और बायोमेडिकल इनोवेशन पर एफडीपी का आयोजन
हरजिंदर सिंह भट्टी
चंडीगढ़ कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी (सीसीटी), सीजीसी लांडरां के बायोटेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट द्वारा ‘मल्टीडिसकीप्लीनरी एडवांसेज इन एनिमल सेल कल्चर : ट्रांसफॉर्मिंग कैंसर रिसर्च, डायग्नोस्टिक्स और बायोमेडिकल इनोवेशन' विषय पर पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (एफडीपी) का आयोजन किया गया। इस एफडीपी का उद्देश्य थ्योरी और प्रैक्टिकल के बीच के गैप को ख़त्म करना था ताकि फैकल्टी मेंबर्स को बायोमेडिकल रिसर्च के लेटेस्ट अडवांसमेंट्स से अवगत कराया जा सके और उन्हें उन्नत ज्ञान से सुसज्जित किया जा सके, जिससे टीचिंग-लर्निंग प्रोसेस को और अधिक समृद्ध बनाया जा सके।
इस एफडीपी के उद्घाटन में चीफ गेस्ट के रूप में प्रोफेसर आकाश दीप, साइंटिस्ट जी और डायरेक्टर, इंस्टीट्यूट ऑफ नैनो साइंस एंड टेक्नोलॉजी (आईएनएसटी), मोहाली, डॉ. पल्की साहिब कौर, डायरेक्टर - प्रिंसिपल, सीसीटी, सीजीसी लांडरां तथा डिपार्टमेंट के फैकल्टी सदस्य उपस्थिति हुए।
पांच दिवसीय इस कार्यक्रम में एक्सपर्ट्स द्वारा लेक्चर्स तथा हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग सेशन आयोजित किए गए।
केके