आलोवाल में दर्दनाक हादसा: सिलेंडर फटने से पांच घायल
रोहित गुप्ता
गुरदासपुर: गुरदासपुर जिले की तहसील बटाला के पास आलोवाल गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जहां कुकिंग गैस सिलेंडर फटने से पांच लोग घायल हो गए हैं। जिनमें से तीन लोग एक ही परिवार के पति-पत्नी और बच्चे और दो भाई बताए जा रहे हैं, जिन्हें बटाला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
बातचीत के दौरान, हादसे के शिकार लोगों ने बताया कि हम दिहाड़ी मज़दूर हैं और काम पर जाने के लिए चावल पका रहे थे, तभी गैस लीक होने से सिलेंडर में आग लग गई। सिलेंडर को उठाकर बाहर खुले में फेंक दिया और सिलेंडर तुरंत फट गया, जिससे पाँच लोग झुलस गए और उन्हें इलाज के लिए बटाला के सरकारी अस्पताल में लाया गया है। इस मौके पर सरकारी अस्पताल के डॉक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि कुल पाँच लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है और उन्हें अमृतसर रेफर किया जाएगा।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →