चलती बस में अचानक लगी आग, 5 लोग जिंदा जले
महक अरोड़ा
15 मई 2025 : बिहार से दिल्ली जा रही एक बस लखनऊ में हादसे का शिकार हो गई। दरअसल चलती बस में अचानक आग लग गई, जिसके चलते 2 बच्चों समेत 5 यात्रियों की जलकर मौत हो गई। कई अन्य यात्री गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बस में सो रहे थे यात्री, धुआं भरने पर मची भगदड़
हादसे के वक्त बस में ज्यादातर यात्री सो रहे थे। तभी अचानक बस के अंदर धुआं भर गया और यात्रियों की नींद टूटी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग इतनी भीषण थी कि 1 किलोमीटर दूर से लपटें साफ दिखाई दे रही थीं। जब तक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, तब तक पूरी बस जलकर राख हो चुकी थी।
आग लगने की वजह की जांच जारी
फिलहाल आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। शुरुआती जांच में इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट या इंजन में तकनीकी खराबी को कारण माना जा रहा है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है।
MA
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →