हिमाचल ब्रेकिंग: CM सुक्खू के घर के पास मंडराते संदिग्ध ड्रोन, इलाके में हड़कंप, लोगों ने बुझाई घरों की लाइटें
बाबूशाही ब्यूरो
नादौन (हमीरपुर), 14 मई 2025: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के पैतृक निवास के पास आसमान में संदिग्ध ड्रोन मंडराते देखे जाने से इलाके में दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों ने एहतियातन अपने घरों की लाइटें बुझा दीं।
घटना बुधवार रात की है, जब नादौन थाना क्षेत्र के गौना, सेरा, माझियार और आसपास के गांवों में चार ड्रोन उड़ते हुए दिखाई दिए। इनमें से एक ड्रोन मुख्यमंत्री सुक्खू के घर के बेहद करीब, एक संवेदनशील क्षेत्र में काफी देर तक मंडराता रहा। इस घर में मुख्यमंत्री की वृद्ध माता और अन्य परिजन भी रहते हैं।
स्थानीय लोगों और पंचायत प्रतिनिधियों की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। करौर पंचायत के पूर्व उप प्रधान संजीव कुमार और अमलेहड़ पंचायत की प्रधान सोनिया ठाकुर ने बताया कि ड्रोन सबसे पहले सेरा गांव के ऊपर दिखाई दिए। इनमें से एक ड्रोन गौना, दूसरा माझियार और तीसरा कोहला गांव की ओर तेजी से उड़ता देखा गया।
प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि इनमें से एक ड्रोन क्रैश हो गया, लेकिन पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
थाना प्रभारी नादौन निर्मल सिंह ने बताया कि पुलिस टीम को तुरंत जांच के लिए भेज दिया गया है। वहीं, एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने कहा कि डीएसपी और स्थानीय थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम मौके पर जांच कर रही है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →