सुरक्षा बलों का बड़ा ऑपरेशन: छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर 31 नक्सली ढेर, KGH पर लहराया तिरंगा
Raipur, May 14, 2025:
छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा के कुख्यात कुर्रगुट्टालू पहाड़ (KGH) पर सुरक्षा बलों ने नक्सलवाद के खिलाफ अब तक के सबसे बड़े ऑपरेशन में 31 कुख्यात नक्सलियों को मार गिराया है। कभी लाल आतंक का गढ़ रहा यह पहाड़ अब तिरंगे की शान में लिपटा है।
नक्सलियों का मजबूत गढ़ था KGH
कुर्रगुट्टालू पहाड़ नक्सलियों के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र था, जहां PLGA बटालियन 1, DKSZC, TSC और CRC जैसी बड़ी नक्सल संस्थाओं का Unified Headquarter स्थित था। यहीं पर नक्सलियों को ट्रेनिंग दी जाती थी और उनकी रणनीतियां बनाई जाती थीं। हथियारों का निर्माण और संगठित हमलों की योजना भी यहीं बनती थी।
21 दिनों में सफल ऑपरेशन, बिना किसी casualty के
सुरक्षा बलों के CRPF, STF और DRG के जवानों ने 21 दिनों के कठिन अभियान में न केवल दुर्गम पहाड़ी और खराब मौसम का सामना किया, बल्कि बहादुरी से नक्सलियों को करारा जवाब भी दिया। इस पूरे ऑपरेशन में सुरक्षा बलों की ओर से कोई casualty नहीं हुई, जो उनकी सटीक रणनीति और अनुशासन का प्रमाण है।
अमित शाह का बड़ा बयान
केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah ने ऑपरेशन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "PM Modi के नेतृत्व में हम नक्सलवाद को जड़ से मिटाने के लिए संकल्पित हैं। मैं देशवासियों को पुनः विश्वास दिलाता हूँ कि 31 मार्च 2026 तक भारत का नक्सलमुक्त होना तय है।"
देशभर में इस साहसिक अभियान की सराहना हो रही है और KGH पर तिरंगा लहराने की तस्वीरें भारतीय सुरक्षा बलों के साहस और समर्पण की गवाही दे रही हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →