जम्मू-कश्मीर: त्राल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, इलाके की घेराबंदी जारी
बाबूशाही ब्यूरो
श्रीनगर, 15 मई: जम्मू-कश्मीर के त्राल स्थित नादिर गांव में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सूत्रों के मुताबिक, इलाके में जैश-ए-मोहम्मद के दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सेना, सीआरपीएफ और पुलिस के संयुक्त दल ने नादिर गांव को चारों तरफ से घेर लिया। इलाके में संभावित छिपे आतंकियों को पकड़ने के लिए कॉम्बिंग ऑपरेशन जारी है।
पुलवामा में 48 घंटे में दूसरी मुठभेड़
पिछले 48 घंटों में पुलवामा में यह दूसरी मुठभेड़ है। इससे पहले, मंगलवार को शोपियां में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को मार गिराया था। घाटी में लगातार हो रही ये मुठभेड़ें आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की मुस्तैदी और सख्त कार्रवाई को दर्शाती हैं।
इलाके में इंटरनेट सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है, और लोगों से घरों में सुरक्षित रहने की अपील की गई है। सुरक्षाबलों का कहना है कि ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा जब तक सभी आतंकियों को ढेर नहीं कर दिया जाता।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →