गुरुग्राम पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ठक-ठक गैंग के तीन शातिर चोर गिरफ्तार, दो दर्जन से ज्यादा वारदातों का खुलासा
बाबूशाही ब्यूरो
गुरुग्राम, 15 मई 2025: गुरुग्राम पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए ठक-ठक गैंग के तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी सुनसान जगहों पर खड़ी गाड़ियों की रेकी करते थे और गुलेल की मदद से कार के शीशे तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। इस गिरोह ने अब तक दिल्ली-एनसीआर में दो दर्जन से अधिक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है।
तीन आरोपी गिरफ्तार:
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सूर्या स्वामी, रोमित उर्फ जोनी, और करण के रूप में हुई है। ये तीनों दिल्ली के अंबेडकर नगर के रहने वाले हैं। पुलिस ने इन्हें DLF फेज-1 थाने में दर्ज एक शिकायत के आधार पर पकड़ा। दरअसल, 30 अप्रैल को एक शख्स ने शिकायत दर्ज कराई थी कि किसी ने उसकी गाड़ी का शीशा तोड़कर लैपटॉप, पर्स और अन्य सामान चोरी कर लिया। इस घटना के बाद अपराध शाखा सेक्टर-43 की टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई और आखिरकार उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
ठक-ठक गैंग का तरीका:
पुलिस प्रवक्ता संदीप के अनुसार, पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे ठक-ठक गैंग का हिस्सा हैं। इस गैंग का तरीका बेहद शातिराना है—वे पहले सुनसान जगह पर खड़ी गाड़ियों की रेकी करते हैं और मौका मिलते ही गुलेल की मदद से शीशा तोड़ देते हैं। इसके बाद गाड़ी में रखा बैग, लैपटॉप, नगदी और अन्य सामान लेकर फरार हो जाते हैं।
बरामदगी:
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से:
-
स्कूटी
-
गुलेल
-
गुलेल की लोहे की गोलियां
-
1 लैपटॉप और चार्जर
-
6 क्रेडिट और डेबिट कार्ड
बरामद किए हैं।
दिल्ली में भी थे सक्रिय:
पुलिस जांच में यह भी पता चला कि सूर्या स्वामी पर दिल्ली में भी चोरी के दो मामले दर्ज हैं। पुलिस अब इस गैंग के अन्य सदस्यों की भी तलाश कर रही है और उनके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं।
गुरुग्राम पुलिस की इस कार्रवाई से निश्चित ही ठक-ठक गैंग की गतिविधियों पर लगाम लगेगी और शहर में होने वाली चोरी की घटनाओं में कमी आएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →