शिक्षा मंत्री ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को दी बधाई
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 13 मई: हरियाणा के शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि इस साल का परीक्षा परिणाम पिछले साल की तुलना में बेहतर रहा है, और लड़कियों का परिणाम लड़कों से बेहतर रहा है।
ढांडा ने प्रदेश की लड़कियों की सराहना करते हुए कहा, "लड़कियां किसी भी क्षेत्र में लड़कों से कम नहीं हैं। वे खेलों में भी पदक जीतकर प्रदेश और देश का नाम रोशन कर रही हैं।" उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपनी बेटियों को उच्चतर शिक्षा दिलाएं, ताकि वे अपने परिवार और प्रदेश का नाम आगे बढ़ा सकें।
शिक्षा मंत्री ने कहा, "वर्ष 2014 तक प्रदेश में 105 राजकीय महाविद्यालय थे, जबकि अब प्रदेश में 184 राजकीय महाविद्यालय हैं। वर्तमान सरकार ने 79 नए महाविद्यालय खोले हैं, जिनमें से 30 महाविद्यालय लड़कियों के लिए हैं।" उन्होंने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 से प्रदेश के सभी राजकीय विश्वविद्यालयों से संबद्ध महाविद्यालयों में प्रवेश राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के आधार पर होगा, जिसका विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा।
ढांडा ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12वीं परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों से संवाद किया और उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा, "आपका प्रदर्शन अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक है।" वाणिज्य संकाय में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय स्यो माजरा, कैथल के अमनदीप सिंह ने 500 में से 495 अंक प्राप्त किए। कला संकाय में डीएल मॉडल स्कूल, नरवाना रोड, जींद की सरोज ने 500 में से 494 अंक प्राप्त किए, और नॉन मेडिकल में पीएस नवयुक्त सीनियर सेकेंडरी स्कूल, तोशाम, भिवानी के नमन वर्मा ने 500 में से 493 अंक प्राप्त किए।
शिक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया कि तीनों संकायों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से सम्मानित किया जाएगा और उन्हें पुरस्कार स्वरूप एक लाख रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →