जम्मू में बड़ा हादसा: पंजाब रोडवेज की बस सड़क किनारे खड़ी क्रेन से टकराई, 50 घायल
जम्मू,29 दिसंबर,2025ः जम्मू की रिंग रोड पर पंजाब रोडवेज की बस सड़क किनारे खड़ी क्रेन से टकरा गई, जिसमें लगभग 50 लोग घायल हुए हैं।जिनमें 3 से 4 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि क्रेन की मदद से सड़क किनारे स्ट्रीट लाइट लगाई जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ। दुर्घटना में घायल हुए लोगों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।घटना की जांच शुरू कर दी गई है और सड़क पर यातायात प्रभावित हुआ है। प्रशासन ने वाहन चालकों से सतर्क रहने की अपील की है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →