दिल्ली-एनसीआर में छाया घना कोहरा, 128 फ्लाइट्स रद्द
नई दिल्ली, 29 दिसंबर, 2025ः दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में ठंड, कोहरे का असर साफ देखने को मिल रहा है। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ठंडी लहरों के कारण घना कोहरा है, जिससे कई फ्लाइट्स में देरी हो रही है। कुछ फ्लाइट्स कैंसल भी हो सकती हैं। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पैसेंजर्स को सलाह दी है कि वे अपनी फ्लाइट स्टेटस चेक करें। दिल्ली एयरपोर्ट पर कम से कम 128 फ्लाइट कैंसिल कर दी गई हैं। वहीं दूसरी तरफ आठ को डायवर्ट किया गया है। जबकि लगभग 200 सर्विस में देरी हुई है।ये हालात दिल्ली-एनसीआर में सर्दियों के दौरान आम हैं, जहां प्रदूषण और कोहरे के मिलने से जहरीली स्मॉग बन जाती है। ग्रेटर नोएडा में घना कोहरा छाया हुआ है। जिसकी वजह से वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है। वहीं एक्यूआई 400 के पास पहुंच गया है।केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) का पूर्वानुमान है कि बुधवार तक हवा इसी श्रेणी में बरकरार रहेगी।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →