पंचकूला में 32 लाख की चोरी की वारदात का खुलासा, शातिर चोर गिरफ्तार
पुलिस की मुस्तैदी से बरामद हुए गहने और नकदी, परिवार ने जताया आभार
रमेश गोयत
पंचकूला, 17 मई: पंचकूला जिले में अपराध पर नकेल कसने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन लगातार मुस्तैदी से कार्य कर रहा है। इसी कड़ी में एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की चारों टीमें सक्रिय रूप से कार्यरत हैं। इसी क्रम में डिटेक्टिव स्टाफ इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर युद्धवीर सिंह की टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से करीब 300 ग्राम सोना, 186 ग्राम चांदी और 1 लाख 20 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। बरामद सामान की कुल कीमत लगभग 32 लाख रुपये आंकी गई है।
आरोपी की पहचान और आपराधिक रिकॉर्ड
गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान कर्ण उर्फ चीकू (22 वर्ष), पुत्र धर्मपाल, निवासी अप्पर मोहल्ला, कालका के रूप में हुई है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, आरोपी के खिलाफ पहले भी थाना कालका में वर्ष 2022 और 2024 में दो चोरी के मामले दर्ज हैं। वह फिलहाल जमानत पर बाहर था। आरोपी केवल 9वीं कक्षा तक पढ़ा है, लेकिन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में बेहद शातिर है।
घटना का विवरण
पीड़ित हरविन्द्र सिंह, पुत्र खेम सिंह, निवासी अप्पर मोहल्ला, कालका ने 14 अप्रैल को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि परिवार पांवटा साहिब गया हुआ था और वापस लौटने पर घर की अलमारी का ताला टूटा हुआ मिला। उसमें रखे सोने-चांदी के आभूषण और नकदी गायब थी। खास बात यह रही कि आरोपी ने एक ही घर में दो बार चोरी की घटना को अंजाम दिया।
जांच और बरामदगी की कार्यवाही
मामले की गंभीरता को देखते हुए डिटेक्टिव स्टाफ की टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ अन्य सुराग जुटाए। मुख्य सिपाही कंवरपाल सिंह को एक गुप्त सूचना मिली कि आरोपी सब्जी मंडी, कालका के आसपास घूम रहा है। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 15 मई को आरोपी को धर दबोचा।
16 मई को आरोपी को अदालत में पेश कर तीन दिन का पुलिस रिमांड लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की वारदात कबूल की और उसकी निशानदेही पर चोरी का सामान बरामद कर लिया गया।
परिवार ने जताया आभार
चोरी की घटना के बाद सदमे में आए हरविन्द्र सिंह और उनके परिवार ने सामान बरामद होने के बाद राहत की सांस ली। उन्होंने पुलिस की तत्परता की सराहना करते हुए कहा, "हमें उम्मीद नहीं थी कि इतना कीमती सामान वापस मिल पाएगा, लेकिन पुलिस ने जिस मुस्तैदी से काम किया, वह काबिल-ए-तारीफ है। हम पुलिस प्रशासन के शुक्रगुजार हैं जिन्होंने हमें न्याय दिलाया।"
अपराध मुक्त पंचकूला का लक्ष्य - एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज
एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज ने कहा, "पुलिस की प्राथमिकता पंचकूला जिले को अपराधमुक्त बनाना है और इसी उद्देश्य के तहत हमारी सभी क्राइम ब्रांच टीमें पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रही हैं। डिटेक्टिव स्टाफ द्वारा एक शातिर और आदतन चोर की गिरफ्तारी एक बड़ी कामयाबी है। इस केस में आरोपी से करीब 32 लाख रुपये मूल्य के गहने और नकद राशि की बरामदगी यह दर्शाती है कि पुलिस की टीम न सिर्फ वारदात को सुलझाने में सक्षम है, बल्कि अपराधियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई कर रही है।"
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके।""
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →