Himachal Pradesh: PWD ने टेंडर कॉस्ट बढ़ाई; 10 लाख के काम पर 350 रुपए, 50 करोड़ के काम पर 50 हजार टेंडर लागत
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 16 मई 2025 :
प्रदेश सरकार ने लोक निर्माण विभाग के ठेकेदारों से निविदा दस्तावेज की लागत में बढ़ोतरी की है। प्रदेश सरकार की ओर से लोक निर्माण विभाग के अंडर सेक्रेटरी ने ईनसी को नई दरें भेजी हैं। इसमें लोक निर्माण विभाग के लिए टेंडर कॉस्ट में संशोधन किया गया है।
लोक निर्माण विभाग के अंडर सेक्रेटरी हेमराज शर्मा ने टेंडर कॉस्ट में किए गए संशोधन के बारे में लोक निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर को पत्र भेजा गया है। विभाग के टेंडर कॉस्ट में किए गए संशोधन के तहत 10 करोड़ रुपए से अधिक की अतिरिक्त राशि वाले कार्यों के लिए निविदा दस्तावेज की लागत का मूल्य 10 हजार रुपए प्रति 10 करोड़ की दर से बढ़ाया जाएगा।
जैसे 30 करोड़ से अधिक से लेकर 40 करोड़ रुपए तक की लागत वाले कार्यों के लिए, निविदा दस्तावेज की लागत 40 हजार रुपए होगी। अब दस लाख तक के टेंडर के लिए 350 रुपए, 10 से 25 लाख तक के 500 रुपए, 25 से 40 लाख तक के टेंडर के लिए दो हजार रुपए, 40 लाख से एक करोड़ तक के टेंडर के लिए दो हजार, एक से दो करोड़ के टेंडर के लिए पांच हजार रुपए निविदा दस्तावेज की लागत ली जाएगी। इसके अलावा दो से पांच करोड़ के टेंडर के लिए सात हजार, पांच से दस करोड़ के टेंडर के लिए दस हजार रुपए, दस से 20 करोड़ के टेंडर के लिए 20 हजार और 20 से 30 करोड़ के लिए 30 हजार रुपए की निविदा दस्तावेज की लागत ली जाएगी। 50 करोड़ का यदि काम होगा, तो 50000 रुपए टेंडर फॉर्म की लागत लगेगी। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →