Himachal News: एक किलोग्राम चरस के साथ दबोचा चंडीगढ़ का युवक, स्वारघाट पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की कार्रवाई
स्पेशल डिटेक्शन टीम ने कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर पकड़ा कार सवार
बाबूशाही ब्यूरो
बिलासपुर, 16 मई 2025 :
नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत स्पेशल डिटेक्शन टीम ने कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर चंडीगढ़ के युवक को एक किलोग्राम 84.5 ग्राम चरस के साथ दबोचा है। पुलिस ने इस व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
स्पेशल डिटेक्शन टीम ने फोरलेन पर नाका लगाया हुआ था। इस दौरान बिलासपुर से कीरतपुर की ओर से एक तेज रफ्तार सफेद आल्टो कार आई, जिसे पुलिस की ओर से चैकिंग के लिए रोका गया। बताया जा रहा है कि कार में संदीप सिंह निवासी मोहाली चंडीगढ़ उम्र 30 साल सवार पाया गया।
पुलिस ने संदेह के आधार पर जब इस कार की चैकिंग ली, तो कार में से चरस बरामद की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर, इस बारे में डीएसपी हैडक्वार्टर मदन धीमान ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा नशा माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई गई है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →