एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने पुंछ हमले में मारे गए चार सिखों के परिवारों से मुलाकात की
- शिरोमणि कमेटी ने पीड़ित परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये के चेक दिए
- केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर में सिखों का अल्पसंख्यक दर्जा बहाल करे और नौकरियों में विशेष कोटा प्रदान करे - एडवोकेट धामी
अमृतसर, 16 मई, 2025 - भारत और पाकिस्तान में तनावपूर्ण स्थिति के बीच शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी आज जम्मू-कश्मीर के पुंछ में हुए हमलों में मारे गए चार सिखों के परिवारों से मिलने पुंछ पहुंचे और उन्होंने परिवारों को 5-5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता के चेक दिए। उन्होंने सभी प्रभावित परिवारों के घर जाकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं तथा रागी भाई अमरीक सिंह के नाम पर अंतिम अरदास में भी भाग लिया। इस मौके पर उनके साथ शिरोमणि कमेटी सदस्य भाई राजिंदर सिंह मेहता, स. सुरजीत सिंह भिट्टेवाड, महंत मंजीत सिंह, उप सचिव हरभजन सिंह वक्ता भी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि कल रणजीत सिंह, रागी भाई अमरीक सिंह, पूर्व सैनिक स. अमरजीत सिंह और बीबी बलविंदर कौर (सभी पुंछ निवासी) हमलों के दौरान मारे गए।
पुंछ पहुंचे एडवोकेट धामी ने कहा कि युद्ध के परिणाम कभी भी मानवता के पक्ष में नहीं हो सकते, बल्कि मानवता को इसके हानिकारक प्रभाव सदैव झेलने पड़ते हैं। उन्होंने कहा कि जिन परिवारों की जानें गई हैं, उनका दुख बहुत बड़ा है और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने इसे साझा करने का विनम्र प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि यह कोई उपकार नहीं है, बल्कि यह सिख संगठन सभी का साझा है और इसी भावना के साथ अपना कर्तव्य निभा रहा है।
केके
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →