एसीबी करनाल ने 30,000 रुपये रिश्वत लेते दो गिरफ्तार
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 16 मई:
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) करनाल की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 मई 2025 को चरखी दादरी में 30,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए दो आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अभिमन्यु पुत्र विजेंद्र, निवासी वार्ड नंबर 2, गांधी नगर, चरखी दादरी (प्राइवेट व्यक्ति) और तरुण भारद्वाज, औषधि नियंत्रक अधिकारी, खाद एवं औषधि प्रशासन, चरखी दादरी शामिल हैं।
ऐसे हुआ खुलासा:
शिकायतकर्ता विकास पुत्र सुलेमान, निवासी खेड़ी होसदारपुर, तहसील एवं जिला झज्जर ने एसीबी करनाल को शिकायत दी थी कि आरोपियों द्वारा मिलीभगत कर उसकी गांव रानिला, तहसील एवं जिला चरखी दादरी में स्थित खल एवं बिनोलों की दुकान को सील करने की धमकी दी जा रही थी। दुकान को सील न करने के एवज में अभिमन्यु, तरुण भारद्वाज और रोहित (प्राइवेट व्यक्ति) ने एक लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि पहले 70,000 रुपये रिश्वत के तौर पर दे दिए गए थे और अब बाकी के 30,000 रुपये की मांग की जा रही थी।
रंगे हाथों गिरफ्तारी:
एसीबी की टीम ने शिकायत की सत्यता की पुष्टि करने के बाद योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए अभिमन्यु को मेन बाजार, रेलवे रोड, चरखी दादरी से 30,000 रुपये लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। तरुण भारद्वाज को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, चरखी दादरी के कार्यालय से हिरासत में लिया गया।
धारा 7, 7ए पीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज:
दोनों आरोपियों के खिलाफ अभियोग संख्या 16, दिनांक 15.05.2025, धारा 7, 7ए पीसी एक्ट 1988 और 308(2), 61(2) बीएनएस के तहत थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हिसार में मामला दर्ज किया गया है। एसीबी की इस कार्रवाई को पूरी पारदर्शिता और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 105 का पालन करते हुए अंजाम दिया गया।
आगे की जांच जारी:
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में आगे की जांच जारी है और अन्य संलिप्त लोगों की भूमिका की भी गहनता से जांच की जाएगी।
""
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →