ड्रग कंट्रोल ऑफिसर तरुण भारद्वाज रिश्वत मामले में गिरफ्तार, मकान से लाखों की नकदी बरामद
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 16 मई। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) करनाल की टीम ने 15 मई 2025 को खाद एवं औषधि प्रशासन, चरखी दादरी के औषधि नियन्त्रक अधिकारी (ड्रग कंट्रोल ऑफिसर) तरुण भारद्वाज को रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया। आरोपी के रोहतक स्थित सेक्टर-34, विजय नगर, मकान नंबर 1751 में की गई तलाशी के दौरान 2,78,000 रुपये नकद बरामद किए गए। यह नकदी आरोपी के घर में बने स्टोर की अलमारी से मिली।
शिकायत पर हुई कार्रवाई:
एसीबी करनाल को शिकायतकर्ता ने बताया कि चरखी दादरी निवासी अभिमन्यु (प्राइवेट व्यक्ति) ने उसकी खल और बिनौलों की दुकान को सील कराने का भय दिखाकर एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। शिकायतकर्ता ने इसमें से 70,000 रुपये पहले ही दे दिए थे, और बाकी 30,000 रुपये की मांग की जा रही थी।
शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने कार्रवाई करते हुए 15 मई 2025 को मुख्य बाजार, रेलवे रोड, चरखी दादरी से अभिमन्यु को 30,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। मामले की जांच के दौरान आरोपी तरुण भारद्वाज की संलिप्तता भी पाई गई, जिसके बाद उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया।
कानूनी कार्रवाई:
दोनों आरोपियों के खिलाफ अभियोग संख्या 16 दिनांक 15.05.2025 को धारा 7, 7ए पी.सी. एक्ट 1988 और 308(2), 61(2) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया गया। एसीबी की इस कार्रवाई से सरकारी विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
एसीबी की अपील:
एसीबी ने आम जनता से अपील की है कि यदि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी सरकारी काम के बदले रिश्वत की मांग करता है, तो तुरंत टोल फ्री नंबर 1800-180-2022 या 1064 पर सूचना दें। जनता का सहयोग भ्रष्टाचार को मिटाने में बेहद जरूरी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →