शातिर बैटरी चोर क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में, पंचकूला व चंडीगढ़ में दर्ज हैं चोरी के 8 मामले
25 हजार की नगदी बरामद, सस्ते दामों में राह चलते कबाड़ियों को बेचता था बैटरी
रमेश गोयत
पंचकूला, 14 मई: पंचकूला जिले को अपराध मुक्त बनाने और चोरी व स्नैचिंग जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज के नेतृत्व में सभी क्राइम ब्रांच टीमें सक्रिय रूप से काम कर रही हैं। इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच सेक्टर-19 इंचार्ज इंस्पेक्टर निर्मल सिंह और उनकी टीम ने एक शातिर बैटरी चोर को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।
आरोपी की पहचान
गिरफ्तार आरोपी की पहचान पुनित कुमार उर्फ विक्की उर्फ पेप्सी पुत्र राजेश कुमार निवासी रविंद्र एन्क्लेव फेस-1 बलटाना, जिला मोहाली, पंजाब के रूप में हुई है। वह वर्तमान में श्याम नगर बलटाना में किराए पर रह रहा था। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, आरोपी पर 2019 से अब तक पंचकूला में 5 और चंडीगढ़ में 3 चोरी के मामले दर्ज हैं। इनमें से चार मामले ई-रिक्शा की बैटरियों की चोरी से संबंधित हैं, जबकि एक मामला इनवर्टर बैटरी की चोरी का है।
शिकायत के आधार पर कार्रवाई
सेक्टर-16 चौकी में अमर कुमार निवासी इंदिरा कॉलोनी, सेक्टर-17 द्वारा दर्ज की गई शिकायत के आधार पर मामला सामने आया। अमर कुमार ने बताया कि 1 जुलाई 2024 को उसने अपनी ई-रिक्शा को भाई की दुकान के बाहर खड़ा किया था, लेकिन अगले दिन बैटरी गायब मिली। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को श्याम नगर बलटाना से गिरफ्तार कर लिया।
कबाड़ियों को बेचता था सस्ती बैटरियां
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने पंचकूला क्षेत्र से अब तक कुल 12 बैटरियां चोरी की हैं, जिन्हें वह राह चलते कबाड़ियों को सस्ते दामों में बेच देता था। पुनित पहले मोटर मैकेनिक का काम करता था, लेकिन नशे की लत के चलते उसने अपराध की राह पकड़ ली।
पुलिस ने बरामद की नगदी, दो दिन का पुलिस रिमांड
क्राइम ब्रांच ने आरोपी से 25,000 रुपये की नगदी बरामद की है, जो चोरी की घटनाओं से हासिल की गई थी। आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से चोरी की शेष राशि और अन्य मामलों की जानकारी जुटाने का प्रयास करेगी।
अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस सतर्क
एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज ने बताया कि जिले में चोरी और स्नैचिंग जैसी घटनाओं पर नियंत्रण पाने के लिए सभी क्राइम ब्रांच टीमें सक्रिय रूप से काम कर रही हैं। शहर में पुलिस नाके और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि अपराधियों पर कड़ा शिकंजा कसने के लिए पुलिस पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →