पंचकूला में ‘देशभक्ति के नाम’ तिरंगा यात्रा का आयोजन, सीएम नायब सिंह सैनी करेंगे नेतृत्व
बाबूशाही ब्यूरो
पंचकूला, 13 मई: देशभक्ति की भावना को प्रबल करने और सशस्त्र बलों को सम्मान देने के उद्देश्य से पंचकूला में मंगलवार को एक भव्य तिरंगा यात्रा ‘देशभक्ति के नाम’ निकाली जाएगी। इस ऐतिहासिक यात्रा का नेतृत्व हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी स्वयं करेंगे।
आयोजनकर्ताओं के अनुसार, इस यात्रा में हजारों नागरिकों, स्वयंसेवी संगठनों और युवाओं की भागीदारी की उम्मीद है। तिरंगे के रंग में रंगे इस आयोजन के जरिए देशवासियों में एकता, अनुशासन और राष्ट्रप्रेम का संदेश दिया जाएगा।
यात्रा के सुचारु संचालन के लिए सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक के. मकरंद पांडुरंग ने पंचकूला जिला सचिवालय में विभिन्न विभागों और स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में आयोजन से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की गई और सभी संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
उन्होंने अधिकारियों से आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने और सुरक्षा, यातायात तथा सुविधाओं का विशेष ध्यान रखने की अपील की। यात्रा के दौरान जनसंपर्क विभाग की ओर से सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और देशभक्ति गीतों की भी योजना बनाई गई है।
यह यात्रा न केवल देश के प्रति सम्मान प्रकट करने का अवसर होगी, बल्कि नागरिकों को एकजुट कर सामाजिक समरसता और राष्ट्रीय भावना को भी बल प्रदान करेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →