स्वास्थ्य विभाग धोखाधड़ी मामले में फरार आरोपी सतीश कुमार गिरफ्तार
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 13 मई।
एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) करनाल ने वर्ष 2022 से फरार चल रहे आरोपी सतीश कुमार, निवासी न्यू सुभाष नगर, नरवाना, जिला जींद को आज गिरफ्तार कर लिया। सतीश कुमार, जो न्यू भारत एजुकेशन सोसायटी नरवाना में सचिव के पद पर कार्यरत था, पर स्वास्थ्य विभाग, हरियाणा की शिकायत के आधार पर भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी के गंभीर आरोप थे।
क्या है मामला?
वर्ष 2014 में, श्री बाला जी शिक्षा समिति, सुन्दरपुरा, नरवाना के प्रधान सुशील, उप प्रधान राजकुमार, प्रबन्धक सतपाल और सदस्य सुरेश कुमार के साथ मिलकर सतीश कुमार ने एक बड़ा फर्जीवाड़ा किया। आरोप है कि इन सभी ने मिलकर DMER पंचकूला की प्रथम निरीक्षण कमेटी को गुमराह करते हुए, श्री बाला जी शिक्षा समिति, सुन्दरपुरा के नाम पर निरीक्षण करवाया, जबकि वास्तव में निरीक्षण न्यू भारत सीनियर सेकेंडरी स्कूल, धरौदी के भवन में हुआ।
फर्जीवाड़े को छिपाने के लिए फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट, झूठे अंडरटेकिंग और शपथ-पत्र भी तैयार किए गए। इसके आधार पर संस्थान में एमपीएचडब्ल्यू (MPHW) कोर्स चलाने के लिए LOI/LOP (Letter of Intent/Letter of Permission) को मंजूरी दिलवाई गई।
पिछला रिकॉर्ड और आगे की कार्रवाई
इस मामले में 2 मई 2022 को मुकदमा न. 8 धारा 177, 181, 417, 467, 468, 471 आईपीसी के तहत एसीबी करनाल में दर्ज किया गया था।
अब तक दो आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
एक आरोपी की मृत्यु हो चुकी है।
चार आरोपियों की गिरफ्तारी अभी भी बाकी है।
गिरफ्तार आरोपी सतीश कुमार को पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया जाएगा। एसीबी की टीम ने बताया कि अन्य फरार आरोपियों की भी जल्द ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →