HPUJ: हिमाचल प्रदेश यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स ने पत्रकारों की समस्याएं जानने के लिए मांगे सुझाव
प्रदेशाध्यक्ष जोगिंद्र देव आर्य ने सभी जिला अध्यक्षों व पत्रकार साथियों से मांगा फीडबैक
ऊना/बद्दी, 29 जुलाई 2025: हिमाचल प्रदेश यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स ने प्रदेशभर में कार्यरत पत्रकारों से उनके कार्यक्षेत्र में आ रही समस्याओं पर विस्तृत विवरण मांगा है। यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष जोगिंद्र देव आर्य ने एक पत्र जारी कर यह अपील की है कि पत्रकार अपने सामने आ रही चुनौतियों, उनके संभावित समाधान व उनसे संबंधित प्रमाण सहित संक्षिप्त विवरण भेजें, ताकि संगठन स्तर पर ठोस रणनीति बनाकर उन्हें सरकार व संबंधित विभागों के समक्ष प्रभावशाली ढंग से रखा जा सके।
पत्रकारों से आग्रह किया गया है कि वे अपनी जानकारी यूनियन के संगठन मंत्री गोपाल शर्मा को व्हाट्सएप या ईमेल pk.rajgarh@gmail.com पर भेज सकते हैं। साथ ही, इच्छुक पत्रकार यूनियन के बद्दी स्थित पंजीकृत कार्यालय पर भी जानकारी प्रेषित कर सकते हैं।
जोगिंद्र देव आर्य ने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा, सम्मान और स्थायित्व को सुनिश्चित करना संगठन का प्राथमिक उद्देश्य है। इसके लिए यूनियन आगामी समय में एक मांगपत्र तैयार कर सरकार और प्रशासन से संवाद स्थापित करेगी।
संपर्क विवरण:
गोपाल शर्मा, संगठन महामंत्री — मोबाइल: +91 94180 05289
ईमेल: pk.rajgarh@gmail.com
मुख्यालय: होटल आशीर्वाद, बंगाणा, जिला ऊना
प्रदेश कार्यालय: एससीओ-3, मोतिया प्लाजा, बद्दी, जिला सोलन
वेबसाइट: www.nujindia.com
(SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →