Himachal CM : प्रियंका गांधी से करवाएंगे 1500 रुपये देने की गारंटी पूरी करने का एलान : सुक्खू
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 22 अगस्त 2025 : कांग्रेस पार्टी के ही कुछ लोग प्रदेश की बहनों को 1500 देने की गारंटी पर बातें कर रहे हैं। आर्थिक स्थिति ठीक होते ही हम अपनी गारंटी पूरी करेंगे। प्रियंका गांधी की रैली करवाई जाएगी और वहां 1500-1500 रुपये देने की गारंटी पूरी करने का एलान करवाएंगे।
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को राजीव भवन में वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान की शुरुआत को लेकर आयोजित सम्मेलन में यह बात कही।
उन्होंने कहा कि अगले चुनाव में प्रदेश में पार्टी का वोट प्रतिशत 10 फीसदी बढ़ाने की कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। जल्द ही मंत्रिमंडल के सहयोगियों से इसे लेकर चर्चा की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिना संगठन के इतने लोग आ गए हैं, संगठन बन जाएगा तो क्या होगा। वोट चोरी रोकने के लिए हमें अपने बीएलओ को एक्टिव करना पड़ेगा। सुनिश्चित करना होगा कि ऐसा न हो कि एक ही वोटर शिमला शहर में और गांव में दोनों जगह वोट डाले। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र पर सवाल खड़े हो रहे हैं। कैबिनेट के अनुरोध को दरकिनार कर राजभवन ने विज्ञापन की तिथि आगे बढ़ा दी।
कई बिल विधानसभा से पास होने के बावजूद महीनों से राजभवन में लंबित हैं, सरकार सुप्रीम कोर्ट के फैसले का भी इंतजार कर रही है। कहा कि वाइस चांसलर की नियुक्ति के लिए बिना सरकार को जानकारी दिए राजभवन ने विज्ञापन जारी कर दिया, कैबिनेट के अनुरोध को दरकिनार कर विज्ञापन की तिथि आगे बढ़ा दी। मुख्यमंत्री ने कहा, आज हमारे सामने चुनौतियां हैं और मुझे चुनौतियों से लड़ने में मजा आता है।
बिहार की तर्ज पर हिमाचल में भी होगी कांग्रेस की अधिकार यात्रा : रजनी
कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल ने वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान की शुरुआत के दौरान कहा कि बिहार की तर्ज पर हिमाचल में भी कांग्रेस अधिकार यात्रा होगी। जल्द पीसीसी का गठन होगा और गांव-गांव में पदयात्रा निकालेंगे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के गठन में किसी के दबाव में नहीं आएंगे, काम करने वालों को आगे लाएंगे।
संगठन न होने से सरकार के काम आम लोगों तक नहीं पहुंच रहे। जंगल में मोर नाचा, किसने देखा... जैसी स्थिति बनी हुई है।
केंद्र सरकार की मनमानी के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलेगा। राहुल गांधी भाजपा के वोट चोरी की पोल सबूतों के साथ खोल रहे हैं। भाजपा चुनी हुई सरकारों पर डाका डालने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस में मौजूद भाजपा के स्लीपर सेल ने सरकार को गिराने की नाकाम कोशिश की, लेकिन कांग्रेस के विधायकों की संख्या फिर से 40 हो गई। इस अवसर पर प्रदेश सह प्रभारी विदित चौधरी और चेतन चौहान, सभी कैबिनेट मंत्री, विधायक और पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सोशल मीडिया पर अपनी सरकार और पार्टी पर न करें टिप्पणी
प्रदेश सरकार और पार्टी पर टीका टिप्पणी करने वालों को हिदायत देते हुए पाटिल ने कहा कि कोई नाराजगी है तो हमें बताइए। सोशल मीडिया पर अपनी ही सरकार और पार्टी पर टिप्पणी न करें। केंद्र की मनमानी पर उन्होंने कहा, जिस तरह योगी आदित्यनाथ यूपी में बुलडोजर चला रहे हैं, वैसे ही केंद्र सरकार विपक्ष की आवाज पर बुलडोजर चला रही है। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →