पंजाब में ड्रग्स पर सबसे बड़ा वार, 173वें दिन भी पुलिस की कार्रवाई, जानें कितने तस्कर हुए गिरफ्तार
Babushahi Bureau
चंडीगढ़, 21 अगस्त 2025 – मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की ओर से पंजाब को नशामुक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान “युद्ध नशे विरुद्ध” के 173वें दिन गुरुवार को पंजाब पुलिस ने पूरे राज्य में बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान 345 जगहों पर छापेमारी की गई और 70 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने 51 एफआईआर दर्ज कीं।
अब तक 26,723 तस्कर गिरफ्तार
इस ताजा कार्रवाई के बाद 173 दिनों में पकड़े गए नशा तस्करों की कुल संख्या 26,723 हो गई है। पुलिस के अनुसार छापेमारी में 5.9 किलो हेरोइन, 5 किलो अफीम, 2135 नशीली गोलियां/कैप्सूल और करीब 51,300 रुपये की ड्रग मनी बरामद हुई है।
सभी जिलों में एक साथ ऑपरेशन
यह ऑपरेशन पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव के निर्देश पर चलाया गया। इसके तहत राज्य के सभी 28 पुलिस जिलों में एक साथ छापेमारी की गई।
सरकार का सख्त रुख
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने साफ कहा है कि पंजाब को नशामुक्त बनाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने पुलिस कमिश्नरों, डिप्टी कमिश्नरों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि अभियान में किसी तरह की ढिलाई न बरती जाए। इसी सिलसिले में राज्य सरकार ने वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अध्यक्षता में एक 5 सदस्यीय कैबिनेट सब-कमेटी भी गठित की है, जो पूरे अभियान की निगरानी कर रही है।
120 से ज्यादा पुलिस टीमें उतरीं
विशेष डीजीपी (कानून-व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने बताया कि इस अभियान में 66 गजटेड अधिकारियों की निगरानी में 120 से अधिक पुलिस टीमें तैनात की गईं। इन टीमों में 1000 से ज्यादा पुलिसकर्मी शामिल रहे। दिनभर चले इस अभियान के दौरान पुलिस ने 363 संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग भी की।
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →