Himachal Weather Update: हिमाचल में 25 तक झमाझम बारिश का ऑरेंज अलर्ट, इन पांच जिलों के लिए चेतावनी जारी
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 22 अगस्त 2025 : राज्य में 25 अगस्त तक झमाझम बारिश का दौर जारी रहेगा। इस बीच मौसम विभाग ने पांच जिलों में अत्यधिक बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं अन्य जिलों में यलो अलर्ट रहेगा जहां पर भारी बारिश की चेतावनी है।
मौसम विभाग से जारी पूर्वानुमान के अनुसार शुक्रवार को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, सिरमौर व कांगड़ा जिलों में कई स्थानों पर जोरदार बारिश होने की संभावना है, जबकि कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन, किन्नौर व लाहौल स्पीति के लिए किसी भी तरह की चेतावनी नहीं है। हालांकि इन जिलों में भी कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है।
23 तारीख के लिए पांच जिलों में अत्यधिक बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इनमें कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला व सिरमौर जिला में कई स्थानों पर अत्यधिक बारिश हो सकती है। शेष जिलों जिनमें ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा व सोलन जिला में बारिश का यलो अलर्ट रहेगा।
24 अगस्त को दो जिलों कांगड़ा व सिरमौर में ऑरेंज अलर्ट है जबकि शेष जिलों में किन्नौर, लाहौल स्पीति, सोलन, बिलासपुर व हमीरपुर के लिए कोई चेतावनी नहीं है। अन्यों में यलो अलर्ट दिया गया है। 25 अगस्त को कांगड़ा, मंडी, शिमला व सिरमौर जिलों में अत्यधिक बारिश का ऑरेंज अलर्ट रहेगा वहीं तीन जिलों बिलासपुर, हमीरपुर व चंबा में कोई चेतावनी नहीं दी गई है।
मौसम विभाग के अनुसार वीरवार को प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर मौसम खुला रहा और धूप भी निकली। राजधानी शिमला में सुबह से ही धूप खिल गई थी और पूरा दिन मौसम खुला रहा। हालांकि आसमान पर बादलों ने दोपहर बाद डेरा जमा लिया था मगर बारिश नहीं हुई। ऐसा ही प्रदेश के अन्य स्थानों का मौसम भी रहा है। वहीं आज शुक्रवार को भी हिमाचल के अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ है। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →