Himachal: Kullu News: DC ने भारी वर्षा से प्रभावित बंजार उपमंडल के सैंज घाटी सहित विभिन्न गांवों का किया दौरा, बहाली कार्य तेज करने के निर्देश
बाबूशाही ब्यूरो
कुल्लू, 21 अगस्त, 2025 : जिला कुल्लू की उपायुक्त तोरूल एस. रवीश ने मंगलवार को भारी वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त प्रभावित बंजार उपमंडल के सैंज घाटी सहित विभिन्न इलाकों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने क्षति का आकलन किया और प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक सेवाओं की बहाली के लिए संबंधित विभागों को तुरंत कदम उठाने के निर्देश दिए।
इन क्षेत्रों का किया निरीक्षण
उपायुक्त ने बंजार उपमंडल के सैंज घाटी के बिहाली, सपांगनी, सैंज, दरमेहड़ा, रोपा, नियुली तथा गुशैनी क्षेत्रों में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। इन क्षेत्रों में बीते दिनों हुई भारी बारिश से सड़कों, पुलों, पेयजल योजनाओं, बिजली आपूर्ति और दूरसंचार सेवाओं को भारी नुकसान हुआ है।
सेवाओं की बहाली पर जोर
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कहा कि सड़क, पुल, पेयजल, बिजली और दूरसंचार जैसी मूलभूत सेवाओं को प्राथमिकता के आधार पर बहाल किया जाए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को सख्त निर्देश दिए कि सेब और सब्जी सीजन के चलते किसानों को उत्पाद मंडियों तक ले जाने में कठिनाई न हो, इसलिए सड़कें तुरंत दुरुस्त की जाएं।
दूरसंचार कंपनियों को आदेश
उपायुक्त ने घाटी में सेवाएं प्रदान कर रही दूरसंचार कंपनियों को भी निर्देश दिए कि नेटवर्क सेवाएं शीघ्र बहाल की जाए, ताकि आपातकालीन संपर्क और राहत कार्य में कोई बाधा न आए।
क्षेत्र में नुकसान और राहत कार्य
भारी वर्षा के कारण कई सड़कों पर भूस्खलन हुआ है और पुल क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिससे आवागमन बाधित है। लोक निर्माण, जल शक्ति और बिजली विभाग की टीमें बहाली के कार्य में जुटी हुई हैं। उपायुक्त ने कहा कि क्षेत्र में राहत कार्यों की निगरानी लगातार की जाएगी और लोगों की समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाएगा।
अधिकारी रहे उपस्थित
निरीक्षण के दौरान एसडीएम बंजार पंकज, तहसीलदार नरेंदर शर्मा, अधिशासी अभियंता जल शक्ति रविंदर, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण चमन सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रशासन की अपील
उपायुक्त ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे खराब मौसम के दौरान अनावश्यक यात्रा न करें और प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करें। उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित करें। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →