Himachal Pradesh: प्रदेश में रूक-रूक कर बर्फबारी जारी, पर्यटकों के खिले चहरे
बाबूशाही ब्यरो
शिमला, 01 जनवरी, 2026ः नया साल आते ही हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट ली है। राज्य के लाहौल स्पीति सहित ऊंची पहाड़ियों पर लगातार बर्फबारी हो रही है। लाहौल स्पीति जिला के उदयपुर, रोहतांग, कुंजम, शिंकुला दर्रा और बारालाचा में ताजा बर्फबारी दर्ज की गई। इससे प्रदेश में ठंड में इजाफा हुआ है।
मौसम विभाग ने आज भी किन्नौर, लाहौल-स्पीति, कुल्लू और चंबा जिला के ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी, शिमला, सोलन, सिरमौर और मंडी जिला में हल्की बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। कई क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया है। पहाड़ों पर बारिश-बर्फबारी के बाद ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, सिरमौर और कुल्लू जिला में आज कोल्ड वेव का यलो अलर्ट दिया गया है, जबकि मंडी जिला में घने कोहरे की चेतावनी दी गई है।
मौसम विभाग की माने तो अगले कल भी अधिक ऊंचे व मध्यम ऊंचाई वाले भागों में हल्की से मध्यम बारिश व बर्फबारी हो सकती है। परसों से दो दिन तक मौसम साफ होगा। पांच और छह जनवरी को फिर से अधिक ऊंचे क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी की संभावना है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →