Himachal Pradesh: New Year पर जोरदार धमाका:बिल्डिंगों के शीशे टूटे, इलाका सील
सोलनः नए साल के मौके पर नालागढ़ से बेहद हैरान करने वाली खबर सामने आई है। पुलिस थाने के पास जोरदार धमाका हुआ है। इस धमाके की आवाज कई किलोमीटर तक सुनाई दी। धमाके से आसपास की बिल्डिंगों के शीशे टूट गए।सैनिक भवन की बिल्डिंग की खिड़कियों के भी शीशे टूट गए। धमाके से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। धमाके की सूचना मिलते ही एसपी बद्दी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और पड़ताल शुरू की।फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि धमाका किस चीज से हुआ और इसके पीछे क्या कारण था।पुलिस ने क्षेत्र आसपास के क्षेत्र को खाली करवा दिया और क्षेत्र को सील कर दिया गया है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →