Himachal Weather Update: हिमाचल में मॉनसून का कहर लगातार जारी; बुधवार को चार जिलों में ऑरेंज, चार में यलो अलर्ट
चार अगस्त तक प्रदेश भर में होगी भारी बारिश, फिर रौद्र रूप दिखा सकती है बरसात
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 30 जुलाई 2025 :
हिमाचल प्रदेश में मॉनसून का कहर लगातार जारी है। एक बार फिर मौसम रौद्र रूप दिखाने को तैयार है। मौसम विभाग ने बुधवार को चार जिलों के लिए अत्यधिक बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, वहीं चार जिलों में यलो अलर्ट रहेगा।
बुधवार को प्रदेश के चंबा, कांगड़ा, कुल्लू व मंडी में बहुत भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट है। इसके अलावा ऊना, हमीरपुर, शिमला व सिरमौर में भारी बारिश होने का यलो अलर्ट जारी किया गया है। 31 जुलाई से तीन अगस्त के बीच भी प्रदेश में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं चार अगस्त को प्रदेश में बहुत ज्यादा बारिश होने का अलर्ट है। प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान मंडी में सबसे ज्यादा 198.6 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। वहीं प्रदेश में मूसलाधार बारिश होने के चलते जगह-जगह भूस्खलन की घटनाएं पेश आई है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगामी दिनों के दौरान भी मानसून पूरी तरह से एक्टिव रहेगा। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →