Land Pooling Policy की वापसी पर Sukhbir Badal का बड़ा बयान, पढ़ें क्या कहा
Babushahi Bureau
चंडीगढ़, 21 अगस्त 2025 – शिरोमणि अकाली दल (SAD) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि किसानों और अकाली दल के निरंतर दबाव के कारण पंजाब सरकार को लैंड पूलिंग पॉलिसी वापस लेनी पड़ी, लेकिन अब सरकार ने ड्राफ्ट यूनिफाइड बिल्डिंग रूल्स 2025 जारी कर दिए हैं, जो असल में बिल्डरों को फायदा पहुँचाने का नया तरीका है।
किसानों के दबाव में पॉलिसी वापसी, अब नया मसौदा
सुखबीर बादल ने आरोप लगाया कि जिन बिल्डरों ने पंजाब में सस्ती जमीन हासिल करने के लिए सरकार को हजारों करोड़ रुपये दिए थे, अब उन्हीं को फायदा पहुँचाने के लिए यह नई बिल्डिंग पॉलिसी लाई गई है। उन्होंने कहा कि इस मसौदे को जानबूझकर अंग्रेज़ी में जारी किया गया, ताकि आम लोग, किसान और कस्बों-शहरों के निवासी इसकी जटिल भाषा को समझ न पाएं।
मसौदे पर सुखबीर बादल की आपत्तियाँ
बादल ने मसौदा नियमों को “पंजाब के कस्बों और शहरों के लिए विनाशकारी” बताते हुए इन पर पाँच बड़ी आपत्तियाँ गिनाईं –
1. अपार्टमेंट निर्माण के लिए असीमित FAR (फ्लोर एरिया रेशियो): इससे शहरों की पहचान और संतुलन खत्म हो जाएगा। इतना अधिक जनसंख्या घनत्व बढ़ेगा कि ट्रैफिक जाम, आग और आपदा प्रबंधन जैसी समस्याएँ पैदा होंगी।
2. 50% आवासीय इलाकों का व्यावसायिक उपयोग: इससे रिहायशी इलाकों का सुकून और शांति खत्म होगी। पार्किंग की समस्या, कानून-व्यवस्था की दिक्कत और अराजकता फैलेगी।
3. ग्रीन बिल्डिंग्स के नाम पर FAR बढ़ाना: यह बिल्डरों को समर्थन देने और भ्रष्टाचार के रास्ते खोलने का तरीका है, क्योंकि इसमें निगरानी का कोई स्वतंत्र प्रावधान नहीं है।
4. बेसमेंट में रहने की अनुमति: इससे बाढ़ और आग जैसी आपदाओं का गंभीर खतरा पैदा होगा और आम लोगों की जान जोखिम में पड़ेगी।
5. आवासीय क्षेत्रों में फार्महाउस बनाने की अनुमति: यह ज़मीन अधिग्रहण (land acquire) को “पिछले दरवाज़े से लागू करने” जैसा है।
“पंजाब के कस्बे और शहर तबाह हो जाएंगे”
बादल ने कहा कि इन नियमों से पंजाब के कस्बों और शहरों की बुनियादी पहचान खत्म हो जाएगी। बिना सोचे-समझे बनाए गए ऐसे नियम न तो शहरी विकास को सुरक्षित रखेंगे और न ही लोगों की ज़रूरतों को
अकाली दल करेगा कड़ा विरोध
सुखबीर सिंह बादल ने साफ किया कि शिरोमणि अकाली दल इस ड्राफ्ट का पुरजोर विरोध करेगा। उन्होंने पंजाब की जनता से अपील की कि इस मुद्दे पर पार्टी का साथ दें और राज्य को बिल्डरों के कब्जे में जाने से रोकें।
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →