Mandi Cloud Burst: मानसून ने सजाई मौत की मंडी; बादलों ने फिर बरपाया कहर, एक महीने में 1000 करोड़ की चपत
बाबूशाही ब्यूरो
मंडी, 30 जुलाई 2025 : मानसून की शुरुआत में किसी ने कल्पना भी नहीं की थी कि मंडी में बारिश मौत की मंडी सजा देगी। आज मंडी में लोग परेशान हैं और आसमान में गरजते बादलों से उनका दिल बैठा जा रहा है।
30 जून और पहली जुलाई की दरम्यानी रात से बारिश और फ्लैश फ्लड आने के साथ मुश्किलों का जो दौर शुरू हुआ, वह आज तक थमा नहीं है। बाढ़ और बादल फटने का जो दौर सराज से शुरू हुआ था, वह अब मंडी शहर को भी अपने लपेटे में ले चुका है। बरसात अभी तक कुल 17 लोगों को निगल चुकी है, जबकि 27 लोग गुम हैं।
अब मंडी शहर में बादलों द्वारा बरपाए गए कहर में एक महिला सहित कुल तीन लोगों की मौत हुई है, जबकि एक घायल जोनल अस्पताल में उपचाराधीन है। बारिश ने 30 जून की रात ही 760 करोड़ के जख्म दिए हैं।
इस तरह छोटी काशी सहित अन्य क्षेत्रों में हुई बारिश ने मंडी को करीब 1000 करोड़ की चपत लगा दी है। मंडी में आई आपदा को पार पाने के लिए राज्य सरकार ने राहत पैकेज की घोषणा कर जख्मों पर मरहम लगाने का प्रयास जरूर किया है, लेकिन नजरें अभी भी केंद्र सरकार पर टिकी हुई हैं।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर सहित मुख्यमंत्री सुक्खू दिल्ली में केंद्र सरकार के आला मंत्रियों सहित प्रधानमंत्री मोदी से विशेष राहत पैकेज की मांग कर चुके हैं, लेकिन बदले में हिमाचल को सिर्फ आश्वासन ही मिले हैं। फिलहाल मंडी में आई आपदा से प्रभावित लोग अभी भी सरकार व प्रशासन से राहत की आस लगाए बैठे हैं।
आपदा में आगे आए नेता, राहत दे गए समाजसेवी
मंडी में आई आपदा के बाद कई प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर चुके हैं, लेकिन इन क्षेत्रों में प्रभावित लोगों को राहत देने का काम कुछ समाजसेवी संस्थाओं ने किया है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →