Punjab Police और BSF का बड़ा एक्शन; बॉर्डर से 12 किलो Heroin बरामद
Babushahi Bureau
चंडीगढ़/अमृतसर, 23 दिसंबर: पंजाब पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) और सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने नशा तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। अमृतसर के लोपोके पुलिस स्टेशन (PS Lopoke) के अंतर्गत आते गांव डल्लेके के पास एक संयुक्त अभियान में सुरक्षा बलों ने करीब 12.050 किलोग्राम संदिग्ध हेरोइन (Heroin) बरामद की है।
अधिकारियों के मुताबिक, इलाके में ड्रोन मूवमेंट की खुफिया सूचना मिली थी, जिसके बाद यह सर्च ऑपरेशन चलाया गया और ड्रग्स की यह बड़ी खेप पकड़ी गई।
डीजीपी गौरव यादव ने दी जानकारी
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) ने सोशल मीडिया पर इस 'मेजर ब्रेकथ्रू' की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस सीमा पार से होने वाली ड्रोन आधारित नशा तस्करी का मुकाबला करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है, जो पंजाब में नशे के नेटवर्क को एक बड़ा झटका है।
In a major breakthrough, @ANTFPunjab (Border Range), in coordination with BSF, recovers a quantity of suspected heroin weighing approximately 12.050 Kg near Village Dalleke, PS Lopoke, following inputs about drone movement.
A case is being registered, and a preliminary… pic.twitter.com/CwpckE9qiX
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) December 23, 2025
फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक की जांच शुरू
डीजीपी ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। पुलिस अब तकनीकी सबूतों और ह्यूमन इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके मामले की गहराई से जांच कर रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि सीमा पार से यह ड्रग्स किसने भेजी थी और पंजाब में इसे कौन रिसीव करने वाला था, ताकि बॉर्डर बेल्ट में सक्रिय पूरे ड्रग नेटवर्क को ध्वस्त किया जा सके।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →