बड़ा हादसा : एक के बाद एक भिड़ीं 6 गाड़ियां, 2 की मौत और 16 घायल
Babushahi Bureau
अमेठी/लखनऊ, 23 दिसंबर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में घने कोहरे ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है, जिसकी वजह से सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। अमेठी जिले के मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र में विजिबिलिटी कम होने के कारण एक के बाद एक 6 वाहन आपस में टकरा गए। इस दर्दनाक घटना में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 16 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। यह हादसा अंडर ब्रिज के पास रात करीब ढाई बजे हुआ जब सभी गाड़ियां तेज रफ्तार में थीं।
कैसे हुआ यह सीरियल क्रैश?
मुसाफिरखाना थाने के प्रभारी निरीक्षक (SHO) विवेक सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि कोहरे की वजह से दृश्यता ना के बराबर थी। इसी दौरान अमेठी-सुल्तानपुर मोड़ के पास एक ट्रक का संतुलन बिगड़ा और वह रेलिंग पर चढ़ गया।
इसके बाद जो हुआ वह बेहद खौफनाक था। ट्रक के रुकते ही पीछे से आ रहे तीन अन्य ट्रक, एक कार और एक यात्री बस उससे जा टकराई। एक के बाद एक हुई इन टक्करों से वहां अफरातफरी मच गई।
राहत और बचाव कार्य जारी
टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहनों के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया और एम्बुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। एसएचओ ने बताया कि मृतकों और घायलों की पहचान की प्रक्रिया चल रही है ताकि उनके परिजनों को सूचित किया जा सके। पुलिस ने ड्राइवरों को कोहरे के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →