पंजाबी गायिका अमर नूरी को मिली धमकी, कहा- 'तेरा बेटा गाना बंद कर दे, नहीं तो...'
Babushahi Bureau
लुधियाना/चंडीगढ़, 23 दिसंबर: पंजाब की प्रसिद्ध लोक गायिका और अभिनेत्री अमर नूरी (Amar Noori) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। मंगलवार को उन्हें एक अज्ञात शख्स ने फोन कर जान से मारने की धमकी दी है, जिससे उनके परिवार में हड़कंप मच गया है। हैरान करने वाली बात यह है कि धमकी देने वाले आरोपी ने खुद को एक पुलिस अधिकारी बताया है। अमर नूरी ने इस मामले की शिकायत पुलिस को दे दी है, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
'बेटे ने गाना नहीं छोड़ा तो अंजाम बुरा होगा'
जानकारी के मुताबिक, अमर नूरी को एक अनजान नंबर से कॉल आया था। फोन करने वाले शख्स ने अपनी पहचान 'इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह' के तौर पर बताई। उसने नूरी को धमकाते हुए कहा कि उनका बेटा, जो गायकी और संगीत की दुनिया में सक्रिय है, वह तुरंत अपना यह काम बंद कर दे। आरोपी ने चेतावनी देते हुए कहा, "अगर तुम्हारे बेटे ने गाना बंद नहीं किया, तो इसका अंजाम बहुत बुरा होगा।"
पुलिस ट्रेस कर रही कॉल लोकेशन
बेटे की सुरक्षा को लेकर चिंतित अमर नूरी ने बिना देरी किए पुलिस प्रशासन से संपर्क किया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए एफआईआर दर्ज कर ली है। जांच अधिकारी डीएसपी मोहित सिंगला (DSP Mohit Singla) ने बताया कि पुलिस टीम आरोपी की कॉल डिटेल्स और मोबाइल नंबर की लोकेशन खंगाल रही है। फिलहाल, साइबर सेल यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि फोन करने वाला वाकई कोई पुलिसकर्मी है या किसी ने पुलिस की पहचान छिपाकर यह डराने वाली हरकत की है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →