अहमदाबाद विमान हादसा- मरने वालों का आंकड़ा 275 हुआ
अहमदाबादः अहमदाबाद में प्लेन क्रैश हादसे से सारी दुनिया सदमे मे हैं। यहां मौतों की गिणती लगातार बढ़ती जा रही है। घटना वाली जगह से शनिवार को एक और शव बरामद हुआ है। आज जब बीजे मेडिकल कॉलेज हॉस्टल से मलबा हटाया जा रहा था, तब विमान की टेल में फंसा हुआ था, जिसे नीचे उतारा। बाद में इसका पोस्टमॉर्टम हुआ है। ऐसा कहा जा रहा है कि यह शव एयर होस्टेस का हो सकता है।
उधर, आज भी मारे गए लोगों की DNA सैंपलिंग का काम जारी है। सिविल अस्पताल के बाहर परिजन की भीड़ है। यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम है। पोस्टमॉर्टम यूनिट के आसपास बाहरी लोगों की एंट्री बंद है।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) की गुजरात ब्रांच ने टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन को पत्र लिखा है। IMA ने कहा कि अपनी जान गंवाने वाले यात्रियों के परिवारों को ₹1 करोड़ के मुआवजे की घोषणा और BJMC कॉलेज हॉस्टल के रेनोवेशन में मदद के लिए आभार व्यक्त करते हैं। साथ ही उन छात्रों के लिए आर्थिक मदद की उम्मीद करते हैं, जो हॉस्टल में प्लेन क्रैश होने से मारे गए या घायल हुए
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →