Chandigarh Youth Murdered in Shimla: चंडीगढ़ से शिमला घूमने आए युवक की कमरा नंबर 302 में हत्या, परिजनों को फोन पर दी सूचना
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 14 जून 2025 : चंडीगढ़ से शिमला घूमने आए युवक की साथ आए उसी के चचेरे भाई ने कांच से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। आरोपी ने वारदात को शिमला के ढली में एक होटल में अंजाम दिया।
दोनों होटल ग्रैंड मैजेस्टिक में कमरा नंबर 302 में ठहरे थे। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी सुबह सवा पांच बजे के करीब होटल से निकलकर बाइक पर फरार हो गया।
मृतक की पहचान आकाश शर्मा निवासी एससीएफ-40, ग्रेन मार्केट, सेक्टर-26, चंडीगढ़ के रूप में हुई है। आरोपी उसका चचेरे भाई अर्जुन शर्मा मकान संख्या 35, मेन मार्केट, सेक्टर-10, पंचकूला, हरियाणा का है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 के तहत हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने धर पकड़ के लिए टीमों का गठन कर तलाश शुरू कर दी है। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →