Punjab Weather : आज पंजाब में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज? जानें आपके शहर में धूप खिलेगी या बरसेंगे बादल
Babushahi Bureau
चंडीगढ़, 30 July 2025 : पंजाब में पिछले 24 घंटों में हुई हल्की से मध्यम बारिश ने आखिरकार लोगों को चिपचिपी गर्मी और उमस से बड़ी राहत दी है। प्रदेश के औसत अधिकतम तापमान में 1.7 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है, जो सामान्य से 3.8 डिग्री कम है। इस गिरावट से मौसम काफी सुहावना हो गया है और लोगों ने राहत की सांस ली है।
मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी 30 जुलाई को भी प्रदेश भर में बौछारें पड़ने की संभावना है, लेकिन किसी भी जिले के लिए भारी बारिश की कोई चेतावनी नहीं है। हालांकि, यह राहत कुछ ही दिनों की है, क्योंकि विभाग ने 2 अगस्त के लिए एक 'येलो अलर्ट' भी जारी कर दिया है।
आज कहां-कहां बरसेंगे बादल?
मौसम विभाग के मुताबिक, आज पठानकोट, होशियारपुर और रूपनगर के कई इलाकों (50 से 75% हिस्से) में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। जबकि गुरदासपुर, जालंधर, लुधियाना, पटियाला, मोहाली और संगरूर समेत 14 जिलों में कुछ जगहों (25 से 50% हिस्से) पर बौछारें पड़ सकती हैं। वहीं, फिरोजपुर, मोगा और अमृतसर जैसे जिलों में कुछ एक जगहों पर ही बारिश की संभावना है।
अगले 3 दिन राहत, फिर 2 अगस्त को येलो अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया है कि आज के बाद अगले तीन दिनों तक मानसून थोड़ा सुस्त रहेगा और मौसम लगभग ऐसा ही बना रहेगा। इन तीन दिनों के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। लेकिन 2 अगस्त से मानसून फिर से सक्रिय होगा और प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है, जिसके लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया गया है।
पटियाला में सबसे ज्यादा बारिश, 72 तहसीलों में अलर्ट
पिछले 24 घंटों में पटियाला में सबसे ज्यादा 32.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। वहीं, रूपनगर में 92 मिमी और मोहाली में 55.5 मिमी बारिश पहले ही दर्ज की जा चुकी थी। आज सुबह भी मौसम विभाग ने लगभग 72 तहसीलों में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया था। गर्मी की बात करें तो बठिंडा 38 डिग्री के साथ प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा।
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →