Big Breaking : पंजाब में LPG टैंकर में Blast, पूरा गांव बना 'आग का गोला', कई लोग झुलसे (देखें Video)
Babushahi Bureau
आदमपुर (जालंधर) | 23 अगस्त, 2025 : पंजाब के आदमपुर इलाके से आज एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जालंधर-होशियारपुर रोड पर स्थित मंडियाला अड्डे के पास, एक LPG गैस टैंकर में भीषण धमाका हो गया, जिसके बाद पूरा गांव आग के गोले में तब्दील हो गया। धमाका इतना शक्तिशाली था कि इसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। शुरुआती जानकारी के अनुसार, इस भयानक हादसे में 100 से ज्यादा लोगों के झुलसने की खबर है, जिससे इलाके में चीख-पुकार और अफरा-तफरी का माहौल है।
जैसे कोई बम फट गया हो...
यह हादसा तब हुआ जब एक तेज रफ्तार टैंकर एक अन्य वाहन से टकराने के बाद पलट गया। हादसे के एक चश्मदीद, गुरमुख सिंह, ने कांपते हुए बताया, "जैसे ही टैंकर पलटा, एक कान फाड़ देने वाला धमाका हुआ। हमें लगा जैसे कोई बम फट गया हो। चारों तरफ आग ही आग थी और लोग जान बचाने के लिए बदहवास होकर भाग रहे थे।"
#WATCH | A massive fire broke out in Mandiala village of Hoshiarpur in Punjab. According to Deputy Commissioner Aashika Jain, it is suspected that the fire was caused by a road accident in an industrial area involving an LPG tanker, and one casualty has been reported. Fire… pic.twitter.com/JMZYi4VT3J
— ANI (@ANI) August 22, 2025
आग का गोला बना गांव, घरों की छतें उड़ीं
धमाके के बाद टैंकर से गैस का रिसाव हुआ, जिसने देखते ही देखते पूरे गांव को अपनी चपेट में ले लिया। धमाके का कंपन इतना तेज था कि आसपास के कई घरों की छतें हवा में उड़ गईं।सड़क किनारे बनी दुकानों को भी भारी नुकसान पहुँचा है। गैस फैलने के डर से, लोग अपने घर-बार छोड़कर 3 से 4 किलोमीटर दूर डेरों और सुरक्षित स्थानों पर भागने को मजबूर हो गए हैं।
मौके पर बचाव कार्य जारी
घटना की सूचना मिलते ही, पुलिस और प्रशासन की टीमें तुरंत मौके पर पहुँच गईं। पुलिस ने तुरंत जालंधर-होशियारपुर रोड पर ट्रैफिक रोक दिया है, और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने के काम में जुटी हुई हैं। गांव के घरों में फंसे लोगों को बाहर निकालकर नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल
फिलहाल, पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। चारों तरफ एम्बुलेंस के सायरन और लोगों की चीख-पुकार सुनाई दे रही है। अधिकारियों का कहना है कि उनकी पहली प्राथमिकता घायलों को इलाज मुहैया कराना और आग पर पूरी तरह से काबू पाना है। हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है, और इस हादसे ने पूरे पंजाब को झकझोर कर रख दिया है।
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →