हरियाणा मंत्रिमंडल में कौन बनेगा मंत्री, सीएम सहित 14 मंत्री बनेंगे
चंडीगढ़ 10 अक्तूबर।
हरियाणा विधानसभा चुनावों में बीजेपी की जीत के बाद कैबिनेट गठन के दौरान जातीय समीकरणों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। यह स्पष्ट है कि विभिन्न वर्गों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिए कैबिनेट में जातिगत संतुलन पर जोर रहेगा। बीजेपी के जीते हुए विधायकों में सबसे ज्यादा दलित, पंजाबी, ब्राह्मण, यादव, और जाट विधायकों का प्रतिनिधित्व है।
पंजाबी वर्ग से अनिल विज का कैबिनेट मंत्री बनना लगभग तय माना जा रहा है, जबकि ब्राह्मण वर्ग से मूल चंद शर्मा सबसे मजबूत दावेदार हैं। अहीरवाल बेल्ट से राव नरबीर सिंह का नाम प्रमुख है। जाट समाज से महिपाल ढांडा और कृष्णा गहलावत प्रमुख दावेदार हो सकते हैं। वहीं, दलित समाज से कृष्ण लाल पंवार और कृष्ण बेदी के नाम आगे हैं। इसके अलावा, वैश्य, गुर्जर, और अन्य ओबीसी वर्गों से भी प्रमुख नेताओं को कैबिनेट में स्थान मिलने की संभावना है। इस तरह से बीजेपी हरियाणा की सामाजिक और जातिगत संरचना को ध्यान में रखते हुए एक संतुलित कैबिनेट तैयार करेगी।
विधायक दल की बैठक के बाद हरियाणा की नई सरकार की कैबिनेट का गठन होगा. हरियाणा में सीएम सहित 14 मंत्री बन सकते हैं. वहीं पार्टी ने सैनी समाज के नायब सिंह सैनी को पहले ही सीएम घोषित कर रखा है. ऐसे में जब नई सरकार बनेगी तो कैबिनेट में किस-किस को जगह मिल सकती है, इसकी चर्चा भी शुरू हो गई है. इस बार हरियाणा में बीजेपी के नॉन जाट उम्मीदवार अलग-अलग वर्गों से बड़ी संख्या में जीत कर आए हैं. इनमें पंजाबी, ब्राह्मण, यादव, दलित, गुर्जर, वैश्य और राजपूत शामिल हैं. अगर पार्टी जातीय समीकरणों के हिसाब से कैबिनेट में विधायकों को जगह देती है तो कई नाम इसमें शामिल हो सकते हैं.
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →