घग्गर किनारे बसे गांवों में बढ़ रहे हैं कैंसर के मामले, राज्य सरकार तत्काल प्रभाव से उठाए ठोस कदम: कुमारी सैलजा
कहा-कैंसर के कारणों की गहराई से जांच कर स्थायी समाधान निकालने की दिशा में कदम उठाए सरकार
चंडीगढ़, 07 अक्तूबर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि सिरसा, फतेहाबाद, कैथल और अंबाला जिलों के घग्गर किनारे बसे गांवों में कैंसर के बढ़ते मामले अत्यंत गंभीर चिंता का विषय हैं। सिरसा में कैंसर रोगियों की बढ़ती संख्या को लेकर चंडीगढ़ पीजीआई की टीम द्वारा किया जा रहा सर्वे स्वागत योग्य कदम है, परंतु यह केवल प्रारंभिक प्रयास है। अब राज्य सरकार को इस विषय को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कैंसर के कारणों की गहराई से जांच कर स्थायी समाधान निकालने की दिशा में कदम उठाने चाहिए।
मीडिया को जारी एक बयान में सांसद कुमारी सैलजा ने कहा है कि उनके द्वारा इस गंभीर मुद्दे को लोकसभा में भी उठाया गया। सिरसा जिले के साथ-साथ घग्गर नदी के किनारे बसे अन्य जिलों फतेहाबाद, कैथल और अंबाला के गांवों की भी वैज्ञानिक जांच करवाई जानी चाहिए। यह केवल सिरसा का नहीं बल्कि पूरे हरियाणा का स्वास्थ्य संकट बन चुका है। सांसद ने कहा कि सरकार द्वारा अब तक जो आंकड़े पेश किए जाते हैं, वे जमीनी सच्चाई से बहुत दूर हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग को चाहिए कि वह स्वतंत्र एजेंसियों और चिकित्सा विशेषज्ञ संस्थानों जैसे पीजीआई, एम्स और एनआईएचएफडब्ल्यू के साथ मिलकर एक विस्तृत महासर्वे करवाए ताकि वास्तविक स्थिति सामने आ सके। सांसद ने कहा कि कैंसर के मरीजों को इलाज के लिए राज्य से बाहर न जाना पड़े, इसके लिए हरियाणा में कैंसर उपचार की स्थानीय क्षमता बढ़ाना अब अत्यंत आवश्यक है। सिरसा, फतेहाबाद और हिसार जैसे जिलों में कैंसर जांच केंद्रों और उपचार सुविधाओं को तत्काल सुदृढ़ किया जाए। राज्य सरकार से यह मांग की कि प्रभावित गांवों में जल, मिट्टी और फसल के सैंपल लेकर वैज्ञानिक विश्लेषण कराया जाए ताकि कैंसर के बढ़ते मामलों के वास्तविक कारणों की पहचान की जा सके चाहे वे जल प्रदूषण, कीटनाशक रसायनों या औद्योगिक अपशिष्ट से जुड़े हों।
सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि यह केवल स्वास्थ्य का नहीं, बल्कि जीवन से जुड़ा प्रश्न है। सरकार को आंकड़ों से परे जाकर मानव जीवन की रक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी चाहिए। कुमारी सैलजा ने सिरसा और फतेहाबाद में कैंसर रोगियों के उपचार की विशेष सुविधा उपलब्ध करवाने की मांग की है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था। सांसद ने पत्र लिखकर अनुरोध किया कि कैंसर रोगियों के लिए सिविल अस्पतालों में समुचित व्यवस्था कराई जाए। प्रदेश में कैंसर रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। खासकर घग्गर नदी के किनारे पड़ने वाले जिलों जैसे सिरसा, फतेहाबाद, कैथल और अंबाला में। प्रदेश के सिविल अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की अनुपलब्धता के साथ समुचित उपचार के अभाव में रोगी अपनी जान गंवा रहे हैं।