महाप्रज्ञ स्कूल में उमंग 2025 “दास्तान ए पंजाब” का आयोजन
दीपक जैन
जगराओं 10 अक्टूबर 2025- जगराओं के सुप्रसिद्ध शिक्षण संस्थान महाप्रज्ञ स्कूल में 9 अक्टूबर 2025 को उमंग वार्षिकोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें अखंड पंजाब के लोक नाच, रस्मों रीति रिवाज को बखूबी दिखाया गया। एन.सी.सी. कैडेट्स द्वारा मुख्य मेहमानों को सलामी दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल निर्देशक विशाल जैन जी द्वारा नवकार मंत्र का उच्चारण करके आए हुए मुख्यातिथि डिप्टी कमिश्नर श्री हिमांशु जैन (आई ए एस), (ए डी सी) स. कुलप्रीत सिंह, श्री सुरिन्दर मित्तल जी, मण्डी गोबिंदगढ़, विनय पाल जैन, पानीपत, जनक राज जैन, विभिन्न गांवों के सरपंच, श्रीमती उषा जैन, संजोली जैन, राधा जैन, और प्रधानाचार्य प्रभजीत कौर वर्मा के द्वारा पावन ज्योति प्रज्वलित करके हुआ। कोऑर्डिनेटर सुरिंदर कौर ने आए हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया, कक्षा तीसरी, चौथी ,पांचवी और छठी के विद्यार्थियों ने वीरता व शौर्य को प्रदर्शित करती ओजस्वी पंजाबी वार तथा जिंदूआ लोक नाच बखूबी पेश किया। कक्षा तीसरी व पांचवी के नन्हे कलाकारों ने हिमाचली नृत्य नाटी को सुंदर भंगिमाओं के साथ प्रस्तुत किया। कक्षा पांचवीं, छठी सातवीं और आठवीं के विद्यार्थियों ने लम्मी हेक सुना कर समां बांध दिया, साथ में पंजाबी लोक नाच धमाल पर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। कक्षा पहली और दूसरी के बाल कलाकारों ने कोरियोग्राफी में अपनी प्रतिभा दिखाई, स्कूल प्रधानाचार्य द्वारा वार्षिक रिपोर्ट के माध्यम से विद्यालय की उपलब्धियां को साझा किया तथा कक्षा छठी और सातवीं की छात्राओं ने हरियाणवी नृत्य खोरिया प्रस्तुत किया, कक्षा नवमी और दसवीं के छात्र-छात्राओं ने पंजाब के प्रसिद्ध लोक नाच झूमर एवं गिद्दा प्रस्तुत किया तथा सिठनियाँ गाकर सबको तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। कक्षा ग्यारहवीं के छात्र-छात्राओं ने मलवाई गिद्धा, सम्मी और घोड़ियां गाकर पंजाब के सभ्याचार को जीवंत किया। कक्षा आठवीं की छात्राओं ने ढोल की थाप पर लुड्डी पेश कर धमाल मचाई, रंग-बिरंगे परिधानों में सजे बच्चों ने अपनी मोहक प्रस्तुति से सभी को मंत्र-मुग्ध कर दिया, सभी विद्यार्थियों का उत्साह देखने योग्य था। आए हुए मुख्य अतिथियों द्वारा मेधावी छात्रों को शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए पुरस्कार प्रदान किए गए, सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर हिमांशु जैन ने कहा कि जीवन में सफलता समर्पण और लगन से मिलती है ऐसे आयोजन यहां के गतिशील शिक्षण वातावरण का प्रमाण हैं, ऐसी ऊर्जावान प्रस्तुतियां और प्रतिभा के उल्लेखनीय प्रदर्शन को देखा है जो समग्र विकास के प्रति विद्यालय की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। कक्षा पांचवी के बाल कलाकारों ने कविश्री गाकर और कक्षा नवमी के छात्रों ने ढोल की थाप पर भांगड़ा प्रस्तुत किया। उपस्थित जनों की तालियों की गड़गड़ाहट ने सभी विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया इस अवसर पर स्कूल निर्देशक विशाल जैन पाटनी जी ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज की शिक्षा केवल शैक्षणिक उपलब्धियां तक सीमित नहीं होनी चाहिए बच्चों में मूल्य आलोचनात्मक सोच और सहनशक्ति का संचार करें ताकि वे जिम्मेदार नागरिक बन सके क्योंकि दूरदर्शिता नवाचार विनम्रता जैसे गुणों को अपनाकर ही हम कोई भी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं उन्होंने आए हुए सभी मेहमानों और अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त किया आए हुए सभी मेहमानों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई सभी ने कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत की धुन के साथ हुआ।