भारतीय क्रिकेट का यह स्टार Player जल्द ले सकता है संन्यास? पूर्व दिग्गज ने जताई गहरी चिंता
Babushahi Bureau
चंडीगढ़, जुलाई 2025 : भारतीय क्रिकेट के तेज़ तर्रार योद्धा जसप्रीत बुमराह को लेकर एक चौंकाने वाली बात सामने आई है। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने दावा किया है कि बुमराह निकट भविष्य में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। बुमराह हाल ही में लॉर्ड्स में शानदार प्रदर्शन के बाद मैनचेस्टर टेस्ट में फीके नज़र आए थे, जिसके बाद उनके प्रदर्शन और फिटनेस को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
कैफ ने क्यों जताई रिटायरमेंट की संभावना?
मोहम्मद कैफ का कहना है कि बुमराह का शरीर अब लंबे प्रारूप का दबाव नहीं झेल पा रहा है। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि जसप्रीत बुमराह आने वाले समय में टेस्ट मैचों में शायद नज़र न आएं। हो सकता है कि वो रिटायरमेंट का फैसला लें। वो एक ज़िम्मेदार खिलाड़ी हैं और अगर उन्हें लगेगा कि वो 100% नहीं दे पा रहे हैं, तो वो खुद पीछे हट जाएंगे।” कैफ ने ये भी कहा कि बुमराह का पैशन अब भी बरकरार है, लेकिन उनका शरीर उनका साथ नहीं दे रहा।
मैनचेस्टर टेस्ट में दिखा कमजोरी का संकेत
बुमराह ने मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में केवल 1 विकेट लिया। उनकी गेंदबाज़ी में न तो वैसी रफ्तार दिखी और न ही धार। विकेटकीपर द्वारा एक गेंद पर आगे डाइव लगाकर कैच पकड़ना इस बात की तरफ इशारा करता है कि बुमराह पूरी तरह फिट नहीं हैं।
कैफ ने कहा, “विकेट न मिलना एक बात है, लेकिन वो जिस स्पीड से गेंदबाज़ी कर रहे थे, वह बुमराह जैसे गेंदबाज़ के लिए असामान्य है। ऐसा तभी होता है जब शरीर जवाब दे रहा हो।”
क्या फैंस को अब बुमराह के बिना टेस्ट देखने की आदत डालनी होगी?
कैफ ने आगे कहा कि जैसे फैंस ने रोहित शर्मा, विराट कोहली और आर. अश्विन को टेस्ट टीम से बाहर जाते देखा, वैसे ही उन्हें अब बुमराह के बिना टेस्ट क्रिकेट देखने की आदत डालनी पड़ सकती है। उन्होंने कहा, “मैं उम्मीद करता हूं कि मेरी यह गट फीलिंग गलत साबित हो, लेकिन मुझे नहीं लगता कि बुमराह अब टेस्ट क्रिकेट को एंजॉय कर पा रहे हैं।”
अब तक का प्रदर्शन
गौरतलब है कि बुमराह ने इस टेस्ट सीरीज़ में अब तक कुल 13 विकेट लिए हैं। हालांकि मैनचेस्टर टेस्ट में उनका असर लगभग न के बराबर रहा। उनका आउट ऑफ फॉर्म और फिटनेस को लेकर संघर्ष इस बात की पुष्टि करता है कि वह टेस्ट प्रारूप को अलविदा कह सकते हैं।
MA