Sports Breaking : T20 का नया बादशाह बना ये भारतीय खिलाड़ी, ICC ने जारी की ताजा Ranking
Babushahi Bureau
चंडीगढ़, 30 July 2025 : भारतीय क्रिकेट के लिए बुधवार का दिन एक बड़ी खुशखबरी लेकर आया। युवा विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने ICC टी20 रैंकिंग में इतिहास रचते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड को पछाड़कर यह मुकाम हासिल किया और अब वह T20 क्रिकेट के नए 'किंग' बन गए हैं। विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के बाद वह दुनिया के नंबर 1 T20 बल्लेबाज बनने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं।
कैसे बने अभिषेक T20 के 'शहंशाह'?
अभिषेक शर्मा ने पिछले एक साल में अपने बल्ले से आग उगली है। उन्होंने पिछले साल जिम्बाब्वे के खिलाफ शतक लगाकर अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की तूफानी शुरुआत की थी। इसके बाद हाल ही में साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ भी उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा, जिसका इनाम उन्हें अब ICC रैंकिंग में बादशाहत के रूप में मिला है। ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड का वेस्टइंडीज दौरे से बाहर रहना भी अभिषेक के लिए फायदेमंद साबित हुआ।

टेस्ट में रूट का 'विराट' कारनामा, बुमराह की बादशाहत कायम
T20 के अलावा टेस्ट रैंकिंग में भी बड़े उलटफेर हुए हैं।
1. जो रूट की बड़ी छलांग: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने मैनचेस्टर टेस्ट में 150 रनों की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तान रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया। अब वह टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
2. बुमराह 'अनस्टॉपेबल': भारत के तेज गेंदबाजी के अगुआ जसप्रीत बुमराह की बादशाहत टेस्ट में कायम है। वह ICC टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में पहले स्थान पर मजबूती से जमे हुए हैं।
पंत और जडेजा को भी मिला इनाम, यशस्वी फिसले
मैनचेस्टर टेस्ट के बाद अन्य भारतीय खिलाड़ियों की रैंकिंग में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिला:
1. ऋषभ पंत: चोट के बावजूद जुझारूअर्धशतक लगाने वाले ऋषभ पंत एक पायदान चढ़कर सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
2. यशस्वी जायसवाल: यशस्वी तीन स्थान फिसलकर आठवें नंबर पर आ गए हैं।
3. रवींद्र जडेजा: नाबाद शतक का इनाम जडेजा को मिला और वह 5 स्थान की छलांग लगाकर 29वें स्थान पर आ गए हैं।
कुल मिलाकर, ICC की ताजा रैंकिंग भारतीय क्रिकेट के लिए कई खुशखबरियां लेकर आई है, जिसमें अभिषेक शर्मा का T20 में शीर्ष पर पहुंचना सबसे बड़ा जश्न का मौका है।
MA