चंडीगढ़ प्रशासन में अधिकारियों के कार्यभार में बदलाव, डॉक्टर ऋचा के अवकाश के चलते नई जिम्मेदारियां सौंपी
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 29 मई।
चंडीगढ़ प्रशासन के पर्सनल विभाग ने प्रशासनिक कामकाज को सुचारू बनाए रखने के लिए अधिकारियों के कार्यभार में बदलाव किया है। एचसीएस अधिकारी ऋचा के 31 मई 2025 से 3 अगस्त 2025 तक अवकाश पर जाने के चलते उनके जिम्मेदारियों का वितरण अन्य अधिकारियों को सौंपा गया है। इसके तहत प्रशासन ने निम्नलिखित अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं:
रुबिंदरजीत सिंह बराड़ पीसीएस को अतिरिक्त निदेशक, उच्च शिक्षा का कार्यभार सौंपा गया है।
अमनदीप सिंह भट्टी, पीसीएस को रजिस्ट्रार, कोऑपरेटिव सोसाइटीज का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
सौरभ कुमार अरोड़ा, पीसीएस को संयुक्त सचिव, शहरी योजना एवं मेट्रो और संयुक्त सचिव, हाउसिंग का कार्यभार सौंपा गया है।
पवित्र सिंह, पीसीएस को निदेशक, खाद्य एवं आपूर्ति, उपभोक्ता मामले और लीगल मेट्रोलॉजी तथा संयुक्त सचिव, खाद्य एवं आपूर्ति, उपभोक्ता मामले और लीगल मेट्रोलॉजी का जिम्मा सौंपा गया है।
प्रशासन की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया कि पवित्र सिंह के अवकाश (7 जून से 17 जून 2025) के दौरान उनके कार्यभार को नितीश सिंगला, पीसीएस देखेंगे। वहीं सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ईशा कंबोज एसडीएम साउथ ने भी जून में विदेश यात्रा के लिए जाना था। मगर किन्हीं कारणों से उन्होंने भी अपनी छुट्टी कैंसिल करवा ली है। वही जून में ही एचसीएस अधिकारी शशि वसुंधरा ने भी अपने कैडर को वापसी के लिए लिख कर दिया हुआ है।
मुख्य सचिव राजीव वर्मा ने यह आदेश 28 मई 2025 को जारी किया है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →